अंदर बजरंगी भाईजान, बाहर लड़कों पर बरसीं लाठियां
पटना: बजरंगी भाईजान फिल्म के प्रदर्शन के साथ ‘पटना फिल्म महोत्सव’ का समापन होना तय था. ऐसे में अंतिम दिन बजरंगी भाई जान देखने के लिए लोगों की उत्सुकता बढ़ती गयी. लोग दोपहर से ही मोना सिनेमा के पास लंबी लाइन लगाये हुए थे. शाम होते-होते सिनेमा हॉल के पास काफी भीड़ जमा गयी. सभी […]
पटना: बजरंगी भाईजान फिल्म के प्रदर्शन के साथ ‘पटना फिल्म महोत्सव’ का समापन होना तय था. ऐसे में अंतिम दिन बजरंगी भाई जान देखने के लिए लोगों की उत्सुकता बढ़ती गयी. लोग दोपहर से ही मोना सिनेमा के पास लंबी लाइन लगाये हुए थे. शाम होते-होते सिनेमा हॉल के पास काफी भीड़ जमा गयी. सभी सिनेमा हॉल के अंदर जाने की कोशिश कर रहे थे.
यहां युवाओं की भीड़ ज्यादा थी. वहीं कई लोग फैमिली के साथ पास लेकर खड़े थे, लेकिन किसी को अंदर जाने की इजाजत नहीं मिल रही थी. अंत में भीड़ इतनी हो गयी कि गेट पर धक्का-मुक्की बढ़ गयी. यह सब देख लोगों को हटाने के लिए प्रशासन को लोगों पर लाठी चार्ज करना पड़ा. यहां भाग-दौड़ का माहौल बन गया. परिवार के साथ आये लोगों को इसमें सबसे ज्यादा परेशानी हुई. वहीं आयोजकों का कहना है कि भीड़ पर काबू पाने के लिए प्रशासन ने बस लोगों को डराया है.
समापन के लिए एक क्लोजिंग पास रखा गया था, जिनके पास क्लोजिंग पास नहीं था, वे लोग अंदर नहीं जा पाये. जो अंदर जाने में सफल रहे, वे फिल्म का लुत्फ उठाये.