नगर निगम बोर्ड की बैठक होगी आज, लेखा समिति के गठन पर हो सकता है हंगामा

पटना: निगम बोर्ड की शुक्रवार को होनेवाली बैठक हंगामेदार हो सकती है. बैठक का एजेंडा लेखा समिति की गठन प्रक्रिया और जलापूर्ति व्यवस्था है. इसमें सफाई व्यवस्था पर भी चर्चा होगी. देखना होगा कि लेखा समिति का गठन चुनाव से होता है या मनोनयन से. अगर मेयर का गुट मनोनयन को तरजीह देता है तो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2016 1:56 AM
पटना: निगम बोर्ड की शुक्रवार को होनेवाली बैठक हंगामेदार हो सकती है. बैठक का एजेंडा लेखा समिति की गठन प्रक्रिया और जलापूर्ति व्यवस्था है. इसमें सफाई व्यवस्था पर भी चर्चा होगी. देखना होगा कि लेखा समिति का गठन चुनाव से होता है या मनोनयन से. अगर मेयर का गुट मनोनयन को तरजीह देता है तो विपक्षी गुट हंगामा खड़ा सकता है.
हंगामा न हो, इसके लिए मेयर ने विपक्षी गुट के पार्षदों के साथ भी बैठक की है. बैठक में बोर्ड की सहमति से ही समिति गठित करने का आश्वासन दिया गया है. इसके साथ ही बैठक में सफाई कार्य और प्याऊ पर मेयर की रोक पर सवाल उठाये जायेंगे.
विपक्ष ने भी बनायी रणनीति: बैठक को लेकर तय एजेंडा के अलावा विपक्ष सफाई और सार्वजनिक प्याऊ पर सवाल उठायेगा. गुरुवार को विपक्षी पार्षद नेता विनय कुमार पप्पू के नेतृत्व में मुकेश कुमार, संजय कुमार सिंह, कुमार संजीत और जीत कुमार निगम मुख्यालय पहुंचे कर नगर आयुक्त से मुलाकात की थी. पप्पू ने बताया कि शहर की सफाई व्यवस्था एक बड़ी समस्या बन गयी है. मेयर अड़ंगा लगाये हुए हैं. नगर आयुक्त ने दस स्थानों पर प्याऊ लगाने की योजना तैयार की, तो स्थायी समिति ने उस पर भी रोक लगा दी. इन मुद्दों पर मेयर से जवाब मांगेंगे.
इसलिए पड़ी लेखा समिति गठित करने की जरूरत : नगरपालिका एक्ट की धारा 98 में लेखा समिति गठित करने का प्रावधान है. लेकिन, अब तक इसका गठन नहीं किया गया है. नगर आवास विकास विभाग से नगर आयुक्त को निर्देश आया कि शीघ्र लेखा समिति गठित करें. लेखा समिति गठित करने के लिए संलेख तैयार किया गया है. इसे शुक्रवार को होनेवाली बैठक में प्रस्तुत किया जायेगा. लेखा समिति में तीन से 15 सदस्य होंगे. समिति के सदस्यों के नामों का चयन निगम बोर्ड करेगा और चयनित सदस्य ही समिति के अध्यक्ष का चुनाव करेंगे. सदस्यों में दो बाहरी व्यक्ति होंगे, जो वित्तीय मामलों के जानकार होंगे.

Next Article

Exit mobile version