जागा निगम. सीएम की फटकार के बाद उठने लगे कूड़े, 90% प्वाइंटों से उठा कूड़ा

पटना: राजधानी में सफाई को लेकर मुख्यमंत्री की फटकार का असर गुरुवार को देखने को मिला. निगम प्रशासन पूरी तरह सक्रिय दिखा. बड़े से लेकर छोटे-छोटे पथों की दिन भर सफाई हुई. 90 प्रतिशत कूड़ा प्वाइंटों से कचरा हटाया गया. यहां तक कि मेयर भी कूड़ा प्वाइंट का निरीक्षण करने निकले. मालूम हो कि बुधवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2016 1:57 AM
पटना: राजधानी में सफाई को लेकर मुख्यमंत्री की फटकार का असर गुरुवार को देखने को मिला. निगम प्रशासन पूरी तरह सक्रिय दिखा. बड़े से लेकर छोटे-छोटे पथों की दिन भर सफाई हुई. 90 प्रतिशत कूड़ा प्वाइंटों से कचरा हटाया गया. यहां तक कि मेयर भी कूड़ा प्वाइंट का निरीक्षण करने निकले.

मालूम हो कि बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नगर निगम प्रशासन को सफाई को लेकर फटकार लगायी थी. इसे लेकर सफाई ही नहीं, बल्कि निगम मुख्यालय में अधिकारियों, कर्मचारियों के बीच चर्चा भी होती रही. निगम क्षेत्र में नियमित शत-प्रतिशत कचरा का उठाव हो, इसके लिए नगर आयुक्त जय सिंह ने आलाधिकारियों को रोजाना सुबह छह से नौ बजे तक सड़कों पर भ्रमण करने को कहा है. सड़कों पर नजर रखने के लिए अधिकारियों की लिस्ट भी तैयार कर ली गयी है. नगर आयुक्त ने भी निर्देश दिया है कि इसमें लगे अफसर रोजाना वार्ड स्तर पर सफाई कार्य की निगरानी करेंगे.

अंचल स्तर पर सफाई को लेकर बैठक
गुरुवार को मेयर अफजल इमाम सुबह दस बजे अशोक राजपथ के पीएमसीएच गेट, विश्वविद्यालय गेट, एनआइटी मोड़ स्थित कूड़ा प्वाइंटों की स्थिति जानने पहुंचे. इसके साथ ही पुराना बाइपास रोड में कांटी फैक्ट्री रोड के सामने, कॉमर्स कॉलेज के समीप, राजेंद्र नगर पुल के नीचे स्थित कूड़ा प्वाइंटों का जायजा लिया. इन कूड़ा प्वाइंटों से कचरा उठाव करने के साथ-साथ चूना-ब्लीचिंग का भी छिड़काव किया गया था. उन्होंने सफाई को लेकर बैठक की कार्ययोजना तैयार का नगर आयुक्त को पत्र भेजा है. मेयर ने नगर आयुक्त से कहा कि 27 फरवरी को पटना सिटी, 29 फरवरी को बांकीपुर, एक मार्च को कंकड़बाब और दो मार्च को नूतन राजधानी अंचल में बैठक निर्धारित की गयी है.
डोर टू डोर के लिए टेंडर
नगर आयुक्त जय सिंह भी सफाई कार्य को लेकर तत्पर हो गये हैं. नूतन राजधानी अंचल (एनसीसी) क्षेत्र से डोर टू डोर कचरा कलेक्शन व हाथ ठेला गाड़ी के लिए टेंडर निकाल दिया है. टेंडर की अंतिम तिथि 18 मार्च निर्धारित की गयी है. वहीं बांकीपुर, कंकड़बाग और पटना सिटी अंचल के लिए दो से तीन दिनों में टेंडर निकाल दिया जायेगा. इसके साथ ही 720 हाथ ठेला गाड़ी की खरीदारी के लिए भी टेंडर निकाल दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version