35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा को और ताकत मिली तो छीन लेगी गरीबों का अधिकार : नीतीश

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 7, सर्कुलर रोड स्थित आवास पर महागंठबंधन विधानमंडल दल व जदयू की बैठक हुई. बैठक में सीएम ने कहा कि बिहार की राजनीति में महागंठबंधन की भूमिका महत्वपूर्ण है. भाजपा और आरएसएस समाज को दूषित कर रही है. अगर भाजपा को और ताकत मिल जाती है तो वे गरीबों का […]

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 7, सर्कुलर रोड स्थित आवास पर महागंठबंधन विधानमंडल दल व जदयू की बैठक हुई. बैठक में सीएम ने कहा कि बिहार की राजनीति में महागंठबंधन की भूमिका महत्वपूर्ण है. भाजपा और आरएसएस समाज को दूषित कर रही है. अगर भाजपा को और ताकत मिल जाती है तो वे गरीबों का अधिकार छीन लेंगे.

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत आरक्षण खत्म करने को लेकर तलवार लेकर निकले हैं. सीएम ने अतिपिछड़ा-महादलित के घरों तक सड़क के लिए अलग से कार्ययोजना बनाये जाने की भी बात कही. उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग बार-बार जंगलराज की बात करते हैं. दिल्ली में कोर्ट में जो कुछ हुआ वह जंगलराज का नमूना है.

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा िक विपक्ष नकारात्मक भूमिका पर अमादा है. कांग्रेस विधायक दल के नेता सदानंद सिंह ने कहा कि सदन में हमें मजबूती से अपनी बात रखनी है. साथ ही विपक्ष की मंशा पर भी नजर रखनी है. विपक्ष के लोग हमें उकसायेंगे, लेकिन हमें शांति से उनका जवाब देना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें