विधि व्यवस्था पर विधानमंडल में सरकार को घेरेंगे एनडीए नेता
पटना: एनडीए शुक्रवार को सूबे में गिरती विधि व्यस्था को ले कर विधान सभा में सरकार को घेरेगा. एनडीए ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है. गुरुवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के आवास पर हुई एनडीए विधायक दल की बैठक में गिरती विधि व्यवस्था को लेकर विधान सभा में सरकार को घेरने के लिए […]
पटना: एनडीए शुक्रवार को सूबे में गिरती विधि व्यस्था को ले कर विधान सभा में सरकार को घेरेगा. एनडीए ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है. गुरुवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के आवास पर हुई एनडीए विधायक दल की बैठक में गिरती विधि व्यवस्था को लेकर विधान सभा में सरकार को घेरने के लिए भाजपा, रालोसपा और लोजपा विधायकों ने घंटों मंथन किया.
बैठक में सभी विधायकों को बिहार में महागंठबंधन की सरकार बनने के बाद विधि व्यवस्था के संकट को ले कर आंकड़ों के साथ कल के सत्र में उपस्थित होने को कहा गया. बैठक में सोमवार को विधानसभा को स्थगित करने के निर्णय का भी विरोध किया गया. एनडीए विधायकों ने कहा कि सरकार अपनी इच्छानुसार विधानसभा की बैठकें तय करने पर उतर आयी है. विधानसभा की कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में एनडीए ने सोमवार को बैठक स्थगित करने के निर्णय का विरोध किया था. फिर भी सरकार नहीं मानी. एनडीए ने शनिवार के विधानसभा सत्र का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है.
बैठक में भाजपा के सुशील मोदी, नंद किशोर यादव, प्रेम कुमार, रालोसला के ललन पासवान और लोजपा के राजू तिवारी सहित कई विधायक मौजूद थे.