”जय गंगाजल” फिर विवादों में, HC ने जारी किया नोटिस
पटना : प्रकाश झा की बहुचर्चित फिल्म जय गंगाजल रिलीज होने से पहले फिर से विवादों में आ गयी है. पटना हाईकोर्ट नेफिल्म के निदेशक प्रकाश झाएवं उनके प्रोडक्शन कंपनी को नोटिस जारी किया है. फिल्म में बांकीपुरव लखीसराय विधानसभा क्षेत्रों के नामएवं वहां के विधायकों की खराब छवि दिखाने के मामले में दायरएक याचिकापर […]
पटना : प्रकाश झा की बहुचर्चित फिल्म जय गंगाजल रिलीज होने से पहले फिर से विवादों में आ गयी है. पटना हाईकोर्ट नेफिल्म के निदेशक प्रकाश झाएवं उनके प्रोडक्शन कंपनी को नोटिस जारी किया है. फिल्म में बांकीपुरव लखीसराय विधानसभा क्षेत्रों के नामएवं वहां के विधायकों की खराब छवि दिखाने के मामले में दायरएक याचिकापर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.
याचिका पर सुनवाई करते हुएन्यायमूर्ति अहसानुद्दीन अमानुल्लाह ने केंद्र सरकार और सेंसर बोर्ड को भी नोटिस जारी कर जवाब देने का निर्देश दिया है. याचिकाकर्ता के वकील ने कोर्ट को बताया कि बिहार में ये विधानसभा क्षेत्र वास्तव में हैं. इनके विधायकों को बाहुबली के रूप में दिखाया गया है.जिससे बिहार की छवि खराब हाेगी. याचिका में इन विधानसभा क्षेत्रों के नाम बदल दिये जाने की मांग मांग की गयी है.
इस मामले पर फिर 29 फरवरी को सुनवाई होगी. आपको बता दें कि इससे पहले भी बांकीपुर के विधायक नीतिन नवीन ने अपने नाम के किरदार कीनकारात्मक छवि को लेकर आपत्ति दर्ज करायी थी.