पटना : बिहार में इंटर परीक्षा के तीसरे दिन प्रदेश भर से 490 परीक्षार्थी को परीक्षा से निष्कासित किया गया. प्रथम पाली में 385 और द्वितीय पाली में 105 परीक्षार्थी को इंटर की परीक्षा से निष्कासित किया गया. इसके अलावा प्रदेश भर से 40 वीक्षक को उसके परीक्षा केंद्र से हटा दिया गया है. इन वीक्षक पर नकल करवाने का आरोप लगाया गया है. महनार में नकल करने से रोके जाने को लेकर आरपीएस कॉलेज पर रोड़ेबाजी की गयी.
सबसे अधिक परीक्षार्थी नवादा से 47 परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया है. दूसरे और तीसरे स्थान पर गयाएवं सारण जिला है. गया से 43 और सारण से भी 43 परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया. वहीं बक्सर से 36 वीक्षक को उनके केंद्र से हटा दिया गया है. पटना से 15 परीक्षार्थी निष्कासित हुए और एक वीक्षक को परीक्षा केंद्र से हटाया गया.
जहानाबाद में 37 व अरवल में 32 परीक्षार्थी निष्कासित
कदाचारमुक्त परीक्षा आयोजन को देख वैसे परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होने से गुरेज करने लगे हैं. यही कारण है कि तीसरे दिन जहानाबाद से 371 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे. नकल करने के आरोप में शुक्रवार को 37 परीक्षार्थियों को निष्कासित कर दिया गया, जबिक अरवल जिले के विभिन्न केंद्रों से 32 परीक्षार्थियों को निष्कासित कर दिया गया.
वैशाली : आक्रोशितों ने किया कॉलेज पर पथराव व हंगामा
महनार: महनार इंटरमीडिएट के परीक्षा के तीसरे दिन कदाचार मुक्त परीक्षा सिर्फ महनार में ही क्यों? स्कूल-कॉलेजों में पढ़ाई एक भी दिन नहीं होती है. इस मामले को लेकर आरपीएस कॉलेज पर रोड़ेबाजी की गयी. वहीं बालिका उच्च विद्यालय केंद्र पर छात्राओं से पैड छीने जाने व कैमरा मैन के रवैये से नाराज अभिभावकों ने हंगामा किया. आरपीएस कॉलेज पर हंगामा करने वालों में से तीन लोगों को पकड़ कर दो-दो हजार जुर्माना वसूला गया.