कन्हैया, रोहित मामलों पर विस में निंदा प्रस्ताव लाये नीतीश सरकार : माले
पटना : बिहार विधानसभा मेंशुक्रवार को जेएनयू छात्रसंघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमारको देशद्रोह के मामले में गिरफ्तार कियेजाने की गूंज उस समय सुनायी पड़ी जब भाकपा माले सदस्य महबूब आलम ने इसको लेकर सदन में निंदा प्रस्ताव पारित किए जाने का आग्रह किया. उन्होंने हैदराबाद विश्वविद्यालय में रोहित बेमुला की मौत का भी जिक्र करते […]
पटना : बिहार विधानसभा मेंशुक्रवार को जेएनयू छात्रसंघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमारको देशद्रोह के मामले में गिरफ्तार कियेजाने की गूंज उस समय सुनायी पड़ी जब भाकपा माले सदस्य महबूब आलम ने इसको लेकर सदन में निंदा प्रस्ताव पारित किए जाने का आग्रह किया. उन्होंने हैदराबाद विश्वविद्यालय में रोहित बेमुला की मौत का भी जिक्र करते हुए मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी और श्रम मंत्री बंदारु दत्तात्रे के इस्तीफे की भी मांग की.
शून्यकाल के दौरान कटिहार जिला के बलरामपुर से विधायक महबूब आलम ने इस मामले को उठाते हुए भाजपा और आरएसएस पर अपनी विचारधारा को थोपने के लिए इस विवाद को जन्म देने का आरोप लगाते हुए सदन अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी से इसको लेकर निंदा प्रस्ताव पारित किये जाने का आग्रह किया. आलम की मांगों पर विजय कुमार चौधरी ने कोई भी नियमन नहीं दिया.
इससे पूर्व आलम और भाकपा माले के एक अन्य विधायक ने बिहार विधानसभा के मुख्य द्वार पर जेएनयू और हैदराबाद विश्वविद्यालय की घटनाओं को लेकर प्रदर्शन किया. 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में भाकपा माले के तीन सदस्य हैं.