जयगंगाजल के निर्देशक प्रकाश झा को पटना उच्च न्यायालय ने नोटिस जारी किया
पटना : पटना उच्च न्यायालय ने फिल्म जयगंगाजल के निर्माता और निर्देशक प्रकाश झा को नोटिस जारी किया. प्रकाश झा पर भाजपा के बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक नीतिन नवीन ने फिल्म के जरिये उनकी छवि को धुमिल करने का आरोप लगाया है. प्रकाश झा के खिलाफ दायर याचिका की सुनवाई करते हुए झा और […]
पटना : पटना उच्च न्यायालय ने फिल्म जयगंगाजल के निर्माता और निर्देशक प्रकाश झा को नोटिस जारी किया. प्रकाश झा पर भाजपा के बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक नीतिन नवीन ने फिल्म के जरिये उनकी छवि को धुमिल करने का आरोप लगाया है. प्रकाश झा के खिलाफ दायर याचिका की सुनवाई करते हुए झा और उनकी प्रोडक्शन कंपनी को आज नोटिस जारी किया गया है. न्यायधीश एहसानुद्दीन अमानुल्लाह ने झा और उनकी प्रोडक्शन कंपनी को इस बारे में अपना जवाब आगामी 29 फरवरी तक अदालत में पेश करने का निर्देश दिया है.
अभिनेत्री प्रियंका चौपडा अभिनित जयगंगाजल जिसमें झा ने स्वयं भी भूमिका अदा की है मार्च के प्रथम सप्ताह में रिलीज होने वाली है.चार बार विधायक रहे नीतिन ने आरोप लगाया है कि उन्हें इस फिल्म में खलनायक के तौर पर पेश किया गया है जिसका हकीकत से कोई वास्ता नहीं है. उन्होंने झा के उस तर्क की वे पटना जिला में बांकीपुर विधानसभा नामक कोई क्षेत्र है से अवगत नहीं थे से असहमत नीतिन ने कहा कि झा बिहार में जन्म लेने के साथ जदयू के टिकट पर पिछला लोकसभा चुनाव भी लड चुके हैं.