24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : RJD MLA के घर की कुर्की का आदेश, CM ने कहा- राजबल्लभ को कठघरे में खड़ा करेंगे

बिहारशरीफ : नाबालिग से दुष्कर्म मामले में फरार चल रहे राजद विधायक की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है. बिहारशरीफ कोर्ट नेआज राजबल्लभ यादव के घर की कुर्की का आदेश दिया है. पुलिसकीओर से इसको लेकर कोर्ट में दोबारासे आवेदन दिया गया था. जिसपर सुनवाई करते हुए आज कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है. इससे […]

बिहारशरीफ : नाबालिग से दुष्कर्म मामले में फरार चल रहे राजद विधायक की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है. बिहारशरीफ कोर्ट नेआज राजबल्लभ यादव के घर की कुर्की का आदेश दिया है. पुलिसकीओर से इसको लेकर कोर्ट में दोबारासे आवेदन दिया गया था. जिसपर सुनवाई करते हुए आज कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है. इससे पहले राजबल्लभ यादव की गिरफ्तारी के लिए चल रही कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए आज पुलिस के विधायक के तीन हथियारों के लाइसेंस को रद्द कर दिया है. उधर,इस मामले पर मुख्यमंत्रीने आज विस में राज्यपालकेअभिभाषण पर चर्चाके दौरान कहा किवे राजबल्लभयादव को कठघरे में खड़ा करेंगे.

जिला प्रशासन ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपी फरार राजद विधायक राजबल्लभ यादव के तीन हथियारों का लाईसेंस आज निलंबित कर दिया. नवादा के जिलाधिकारी मनोज कुमार ने फरार विधायक के तीन हथियार एक-एक राईफल, पिस्टल और एक दोनाली बंदूक के लाईसेंस को निलंबित कर देने के साथ इन हथियारों को संबंधित थाना में जमा करने का निर्देश दिया है और ऐसा नहीं किए जाने उनका लाईसेंस रद्द कर दिया जाएगा.

पुलिस उपाधीक्षक संजय कुमार पांडेय ने बताया कि नालंदा अदालत द्वारा विधायक की संपत्ति की कुर्की जब्ती, जोकि कल सुबह की जानी है, की निगरानी के लिए भारी संख्या में पुलिस मुफस्सिल थाना क्षेत्र में पड़ने वाले उनके गांव इंगलिश पथरा पहुंच गयी है.

विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान सरकार की तरफ जवाब देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि एक विधायक का नाम बलात्कार के मामले में आया तो लगातार छापेमारी हो रही है. कोई भाग कर कहां जायेगाऔर कब तक भागेगा. स्पीडी ट्रायल कराया जायेगा. मेडिकल बोर्ड से पीड़ित लड़की की जांच देर से करायी गयी. इसलिए हमने नालंदा केएसपी को तुरंत हटाने को चीफ सेक्रेट्री को कहा.

उन्होंने कहा कि एक साजिश के तहतबिहारमें जंगलराज कहकर बदनाम किया जा रहा है.कलभाजपा विधायक दल के नेता ने कह दियाकि विधायक खुलेआम घूम रहे हैं. यदि आपको मालूम है तो पुलिस को गुप्त रूप से बताना चाहिएकि अापने विधायक को कहां देखा है.

इससे पहले सीएम नीतीश ने बीते 15 फरवरी को इस मसले पर बयान दिया था कि आखिर आरोपी कब तक भागने में सफल होगा, उसे कानून के शिकंजे में आना ही होगा. आपको बता दें कि आरोपीविधायक ने अदालत में जमानत याचिका दाखिल की थी, लेकिन याचिका खारिज कर दी गयी थी. तब से फरार चल रहे विधायक की तलाश में पुलिस दिन-रात लगी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें