पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बिहार विधानमंडल मेंशुक्रवार को वित्तियवर्ष 2016-17 के लिए पेश किये गयेबजटको बेहतरीनबतायाऔरइसकेलिए वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकीको बधाई दी. सीएम नीतीश ने ट्वीट कर आगे कहा कि प्रवासी श्रमिकों को सरकार द्वारा स्लीपर क्लास का किराया दिए जाने का प्रावधान होगा.
अपने अगलेट्वीटमें उन्होंने कहा कि बजट में युवाओं को स्टार्ट-अप के लिए धन उपलब्ध कराने हेतु 500 करोड़ रुपये की उद्यम पूंजी निधि स्थापित की जायेगी. खुले शौच से मुक्ति के लिए हर घर में शौचालय की व्यवस्था की जायेगी. बीपीएल धारियों को शौचालय निर्माण के लिए 12,000 रुपये दिए जायेंगे. 12वीं पास छात्रों के लिए ‘स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड’ उपलब्ध होगा. जिससे वे उच्च शिक्षा के लिए 4 लाख रुपये तक का शिक्षा ऋण प्राप्त कर सकेंगे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट में 20 से 25 साल के युवाओं को रोजगार की तलाश के लिएदो साल ‘बेरोजगारी भत्ता’ के रूप में 1,000 रुपये प्रति माह दिया जाएगा. बिहार के किशनगंज जिले में एक कृषि विश्विद्यालय की स्थापना की जायेगी. राज्य के हर जिले में उच्च व तकनीकी शिक्षा की व्यवस्था की जायेगी. साथ ही अंग्रेजी और कंप्यूटर शिक्षा को प्राथमिकता मिलेगी.
सीएम नीतीश ने कहा, छपरा, समस्तीपुर, पूर्णिया में तीन नये मेडिकल कॉलेज संग राज्य में पांच नये मेडिकल कॉलेज स्थापित किये जायेंगे जहां प्रत्येक में एक नर्सिंग कॉलेज होगा. शराबबंदी योजना लागू करने के बावजूद बजट में कोई नया टैक्स लगाने का प्रस्ताव नहीं है. 2016-17 में कुल राजस्व प्राप्तियां 1,24,590 करोड़ रुपये अनुमानित हैं जो वर्ष 2015-16 के बजट अनुमान से 21,401 करोड़ रुपये अधिक हैं.
साथ ही वित्तीय वर्ष 2016-17 का योजनागत कुल अनुमानित बजट 71,502 करोड़ रुपये है जो 2015-16 के बजट अनुमान से 9,017 करोड़ रुपये अधिक है. शिक्षा, बिजली, स्वास्थ्य और सड़क पर सर्वाधिक महत्व के साथ यह बजट ‘सात निश्चयों’ पर केंद्रीत रहा. बिहार सरकार ने वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए 1.44 लाख करोड़ रुपये के बजट की पेशकश की.