नहीं आये एनडीए के सदस्य चली सदन की कार्यवाही

सत्र. वॉकआउट का लिखा जायेगा काला अध्याय : श्रवण पटना : बिहार विधानसभा की शनिवार की कार्यवाही एनडीए सदस्यों की अनुपस्थिति में चलायी गयी. सदन की कार्यवाही निर्धारित समय पर आरंभ हुई जिसमें भाजपा, लोजपा व रालोसपा के सभी सदस्य सदन से अनुपस्थित रहे. मुख्य विपक्षी दलों की अनुपस्थिति के कारण सदन की कार्यवाही शांतिपूर्ण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2016 6:41 AM
सत्र. वॉकआउट का लिखा जायेगा काला अध्याय : श्रवण
पटना : बिहार विधानसभा की शनिवार की कार्यवाही एनडीए सदस्यों की अनुपस्थिति में चलायी गयी. सदन की कार्यवाही निर्धारित समय पर आरंभ हुई जिसमें भाजपा, लोजपा व रालोसपा के सभी सदस्य सदन से अनुपस्थित रहे. मुख्य विपक्षी दलों की अनुपस्थिति के कारण सदन की कार्यवाही शांतिपूर्ण तरीके से पूरी हुई. सदन के वायकाट करने के कारण प्रश्नकाल में भाजपा के सदस्यों का नाम आसन की ओर से पुकारा जाता रहा. शनिवार को 28 सवालों के जवाब प्रश्नकर्ता सदस्यों की अनुपस्थिति के कारण अनुत्तरित रह गये.
विपक्षी सदस्यों के द्वारा सदन के बहिष्कार पर संसदीय कार्यमंत्री श्रवण कुमार ने सदन में कहा कि उनकी अनुपस्थिति काला इतिहास के रूप में लिखी जायेगी. उन्होंने सदन को बताया कि एनडीए के सदन में नहीं रहने पर सभी प्रश्नों के उत्तर सरकार द्वारा दिये जा रहे हैं. सदन का बहिष्कार कर विपक्ष ने कार्यमंत्रणा के निर्णयों को झूठलाने का काम किया है. उनके बहिष्कार से यह साबित हो गया है कि उनके पास मुद्दे नहीं हैं. वे सदन को बाधित करना चाहते हैं. सदन का समय बरबाद करना चाहते हैं. विपक्ष का रवैया तानाशाही भरा है.
व्यवहार न्यायालय व कारा खुलेंगे
– सरकार नवसृजित जिलों के अनुमंडलों में व्यवहार न्यायालय और जेल की स्थापना होगी़ ऊर्जा व वाणिज्यकर मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने सदन में गृह विभाग के प्रभारी मंत्री के रूप में बताया कि सभी अनुमंडलों में अनुमंडल भवन, व्यावहार न्यायालय और कारा का निर्माण एक साथ कराया जायेगा.
मंत्री शनिवार को दिनेश चंद्र यादव के तारांकित व मेवालाल चौधरी सहित अन्य सदस्यों के ध्यानाकर्षण सूचना का जवाब दे रहे थे. वहीं, गन्ना उद्योग मंत्री फिरोज अहमद ने बताया कि रीगा चीनी मिल सात मार्च तक किसानों के बकाये का भुगतान नहीं करती है, तो सरकार मिल की चीनी बेचकर किसानों का बकाया भुगतान करेगी. विधानसभा में अमित कुमार के तारांकित सवाल का जवाब दे रहे थे.
बैंक की 302 शाखाएं खुलेंगी
– ऊर्जा एवं वाणिज्यकर मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में राज्य में बैंक की 302 शाखाएं खुलेंगी. राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति में निर्णय लिया गया था कि इस वित्तीय वर्ष में 527 बैंक की शाखाएं खुलेंगी. जदयू के मेवालाल चौधरी के तारांकित प्रश्न का जवाब देते हुए मंत्री ने बताया कि बैंकों की ओर से जानकारी दी गयी है कि 10 हजार की आबादी पर एक बैंक की शाखा खोली जायेगी.
लोकतंत्र का हो रहा मजाक
– संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने विधान परिषद में विपक्ष पर जमकर हमला बोला. सुबह परिषद की कार्यवाही शुरू होने के बाद अल्पसूचित फिर तारांकित प्रश्नों का सिलसिला खत्म होने के बाद ध्यानाकर्षण शुरू हुआ. दो ध्यानाकर्षण खत्म होने के बाद भी विपक्षी खेमे की सभी सीटें खाली थीं. संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि विपक्ष कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में लिये गये फैसले को खुली चुनौती दे रही है. परिषद की कार्यवाही चलने के दौरान इसमें शामिल नहीं होना लोकतंत्र का मजाक है.
कृषि मंत्री ने पढ़ दिया गलत जवाब
पटना : विधान परिषद में शनिवार को कृषि मंत्री राम विचार राय ने संजीव कुमार सिंह के तारांकित प्रश्न का जवाब देना शुरू किया, तो कहने लगे कि मुख्यमंत्री बीज विस्तार योजना के तहत अनुदान दर पर बीज दिया जायेगा. इस पर पार्षद संजीव कुमार सिंह ने कहा कि भागलपुर के जर्दालू आम और कतरनी चावल के ब्रांडिंग से जुड़ा मेरा प्रश्न है, यह आप क्या जवाब दे रहे हैं.
तब फिर कृषि मंत्री ने आगे जवाब पढ़ा कि यह लघु जल संसाधन विभाग से जुड़ा हुआ मामला है, संबंधित विभाग को इसके बारे में जानकारी दे दी जायेगी. इस पर सभी सदस्य जोर से हंसने लगे और कहा कि मंत्रीजी किस प्रश्न का जवाब, किस प्रश्न में पढ़ रहे हैं. इस पर परिषद का संचालन कर रहे उप-सभापति ने कहा कि मंत्रीजी आप दूसरे प्रश्न का उत्तर पढ़ रहे है.मंत्रीजी को अपनी भूल का अहसास हुआ और उन्होंने मूल प्रश्न का जवाब दिया.

Next Article

Exit mobile version