जेइ और बिजली मिस्त्री को पीटा

बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी करने गयी टीम पर हमला भैंसवां गांव में चोरी से बिजली जलाने वाले लोगों को पकड़ने गयी विद्युत विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया और जेइ राजू कुमार व मिस्त्री प्रमोद कुमार की जम कर पिटाई कर दी. मारपीट में दोनों जख्मी हो गये़ जेइ के बयान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2016 7:01 AM
बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी करने गयी टीम पर हमला
भैंसवां गांव में चोरी से बिजली जलाने वाले लोगों को पकड़ने गयी विद्युत विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया और जेइ राजू कुमार व मिस्त्री प्रमोद कुमार की जम कर पिटाई कर दी. मारपीट में दोनों जख्मी हो गये़ जेइ के बयान पर भैंसवां के सुहावन प्रसाद समेत करीब 40 – 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मसौढ़ी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
प्रतिनिधि4मसौढ़ी
शनिवार को मसौढ़ी के भैंसवां गांव में बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी करने गयी विद्युत विभाग की टीम पर लोगों ने हमला कर दिया और जेइ राजू कुमार व मानव बल प्रमोद कुमार की जम कर पिटाई कर दी. जेइ के बयान पर भैंसवां गांव के सुहावन प्रसाद समेत करीब 40–50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मसौढ़ी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जानकारी के मुताबिक कार्यपालक अभियंता के निर्देश पर विभाग की टीम शनिवार की दोपहर भैंसवां गांव में बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी करने पहुंची .
इस दौरान गांव के चौराहे के पास जय मां लक्ष्मी टेंट हाऊस पर उक्त टीम ने धावा बोल बिजली चोरी पकड़ी. कुछ देर बाद जब छापेमारी दल के लोग वहां से निकल कर बगल के एक घर में जाने लगे तभी उनके पीछे 40 -50 की संख्या में लोग जमा हो गये और हमला कर दिया . इस दौरान लोगों ने जेइ राजू कुमार और मानव बल प्रमोद कुमार की पकड़ कर जम कर धुनाई कर दी. बताया जा रहा है कि इस बीच कुछ लोग वहां से जान बचा कर भाग रहे विभाग के कुछ कर्मियों को गाड़ी से खिंच कर पिटाई की़ इस संबंध में जख्मी जेइ राजू कुमार ने बताया कि उनकी टीम पर जानलेवा हमला किया गया था . हम लोग अगर वहां से जल्द नहीं भागते, तो उनकी हत्या भी हो सकती थी. पुिलस मामले की छानबीन कर ही है.

Next Article

Exit mobile version