नहीं बजा सकते तेज आवाज में लाउडस्पीकर

पटना : इंटर, मैट्रिक और सीबीएसइ परीक्षाओं को देखते हुए अब प्रशासन अगले पंद्रह दिनों तक पटना जिले में लाउडस्पीकर को तेज आवाज में बजाने पर बैन लगा दिया है. प्रशासन जिले के हर हिस्से में साउंड सिस्टम की आवाज की खास तौर पर निगरानी करेगा, जिससे परीक्षार्थियों को शांत माहौल में तैयारी करने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2016 7:06 AM
पटना : इंटर, मैट्रिक और सीबीएसइ परीक्षाओं को देखते हुए अब प्रशासन अगले पंद्रह दिनों तक पटना जिले में लाउडस्पीकर को तेज आवाज में बजाने पर बैन लगा दिया है. प्रशासन जिले के हर हिस्से में साउंड सिस्टम की आवाज की खास तौर पर निगरानी करेगा, जिससे परीक्षार्थियों को शांत माहौल में तैयारी करने का मौका मिल सके.
इससे अब लोग दिन में भी तेज आवाज में लाउडस्पीकर नहीं बजा सकेंगे. डीएम संजय अग्रवाल ने यह आदेश जारी किया है कि दिन में भी अब तेज आवाज में साउंड सिस्टम नहीं बजे, ताकि बच्चे परीक्षा की बेहतर तैयारी कर सके. मालूम हो कि रात में दस बजे से लेकर सुबह छह बजे तक लाउडस्पीकर पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा हुआ है. डीएम ने एक महिला की शिकायत के बाद यह आदेश जारी किया है. आप भी 100 नंबर डायल कर लाउडस्पीकर बजाये जाने की शिकायत कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version