पॉलिटेक्निक की छात्रा ने छत से कूद कर दी जान

पटना : पॉलिटेक्निक के थर्ड सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम आने के 12 घंटे बाद छात्रा रुक्मिणी मिश्रा (21) ने मकान की तीसरी मंजिल से कूद कर जान दे दी. उसे 80 प्रतिशत अंक आये थे, जिससे वह संतुष्ट नहीं थी. घटना इंद्रपुरी कॉलोनी रोड-4 में हुई. छात्रा छत से कब कूदी यह किसी नहीं देखा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2016 7:10 AM
पटना : पॉलिटेक्निक के थर्ड सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम आने के 12 घंटे बाद छात्रा रुक्मिणी मिश्रा (21) ने मकान की तीसरी मंजिल से कूद कर जान दे दी. उसे 80 प्रतिशत अंक आये थे, जिससे वह संतुष्ट नहीं थी.
घटना इंद्रपुरी कॉलोनी रोड-4 में हुई. छात्रा छत से कब कूदी यह किसी नहीं देखा. सुबह लोगों को तब जानकारी हुई, जब मकान के पिछले हिस्से में सड़क पर उसकी लाश मिली. सड़क पर खून पसरा हुआ था. उसकी दोनों रूम पार्टनर छात्राएं वहां पहुंचीं, तो लाश देख सहम गयीं. जानकारी मिलते ही उसके पिता और मां सुनैना देवी पटना पहुंची. वहीं सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को घरवालों को सौंप दिया.
बेगुसराय के चिरिया बरियारपुर के अखोपुर के रहनेवाले चंद्रभूषण मिश्रा की पुत्री रुक्मिणी पटना में पिछले डेढ़ साल से रह रही थी. वह पाटलिपुत्रा स्थित पाॅलिटेक्निक कॉलेज में पढ़ाई करती थी. वह विनय कुमार के मकान में भाड़े पर रहती थी. शुक्रवार की शाम परीक्षा का रिजल्ट आया था.
तभी से वह परेशान थी. वह अपने मार्क्स से खुश नहीं थी. उसने रिजल्ट के संबंध अपनी रूम पार्टनर से भी चर्चा की. सभी ने उसे समझाया, लेकिन यह बात उसके दिमाग से नहीं निकल पायी. रूम पार्टनर के मुताबिक एक अन्य छात्रा का 82 प्रतिशत मार्क आया था, रुक्मिणी उससे प्रतिस्पर्धा रखती थी. इससे वह कम नंबर को बरदाश्त नहीं कर सकी और देर रात उसने छत से कूद कर जान दे दी. रूम पार्टनर गुंजा ने बताया कि रुक्मिणी रात में बहुत देर तक जगी थी. वह कब कमरे से निकल गयी किसी ने नहीं देखा.

Next Article

Exit mobile version