ले गये पांच लाख के गहने
वारदात. व्यवसायी गये दरभंगा, चोरों ने खंगाल लिया घर पटना : पाटलिपुत्र थाने के न्यू पाटलिपुत्र इलाके में व्यवसायी जयंत कुमार के आवास में चोरों ने छक कर शराब और कोल्ड ड्रिंक्स पी और अलमारी तोड़ कर पांच लाख के गहने व तीस हजार नकद ले गये. उन लाेगों ने फ्रीज में रखे सामान भी […]
वारदात. व्यवसायी गये दरभंगा, चोरों ने खंगाल लिया घर
पटना : पाटलिपुत्र थाने के न्यू पाटलिपुत्र इलाके में व्यवसायी जयंत कुमार के आवास में चोरों ने छक कर शराब और कोल्ड ड्रिंक्स पी और अलमारी तोड़ कर पांच लाख के गहने व तीस हजार नकद ले गये.
उन लाेगों ने फ्रीज में रखे सामान भी खा गये. चोर इतने शातिर थे कि उन लोगों ने अलमारी में रखे आर्टिफिशियल जेवर को आराम से जांचा व परखा और वहीं छोड़ दिया. इतनी चालाकी से घटना को अंजाम दिया गया कि उस मकान में रहने वाले किरायेदारों को भनक तक नहीं लगी. खास बात यह है कि जयंत कुमार के बगल के फ्लैट में भी ताला बंद था, लेकिन चोरों ने उस फ्लैट में कुछ नहीं किया. इससे यह आशंका जतायी जा रही है कि चोरों को उस घर के विषय में पुख्ता जानकारी थी. इस मामले में अज्ञात के खिलाफ पाटलिपुत्र थाने में मामला दर्ज किया गया है. वहीं अगल-बगल के फ्लैटों में बाहर से ही चोरों ने छिटकनी लगा दी थी.
शादी समारोह में गये थे भाग लेने घर के लोग
दो दिन पहले ही परिवार में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए व्यवसायी जयंत कुमार अपने पूरे परिवार के साथ दरभंगा गये थे. उन्हें सुबह में जानकारी मिली कि उनके फ्लैट के मेन गेट का ताला टूटा हुआ है और अंदर भी यही स्थिति है. इसके बाद वे अकेले ही शनिवार को पहुंचे.
पाया कि मेन गेट ही नहीं, बल्कि सीढ़ी, घर से लेकर तमाम कमरों के ताले टूटे पड़े हैं. तीन अलमारियों को भी चोरों ने तोड़ दिया था अौर सारे गहने निकाल लिये थे. व्यवसायी ने बताया कि पांच लाख के गहने व नकद चोर ले गये हैं.
पड़ोसी को भनक तक नहीं लगी
तीन मंजिले मकान में तीन-चार किरायेदार भी हैं, पर उन्हें भनक तक नहीं लगी. एक फ्लैट में दाई सुबह काम करने आयी, तो उसने आवाज दी. पर, बाहर से चोरों ने छिटकनी लगा दी थी. इससे वे लोग बाहर नहीं आ सके. सेकेंड फ्लोर के किरायेदारों ने आकर बाहर से दरवाजे को खोला. केवल फर्स्ट फ्लोर में बाहर से छिटकनी लगी थी.