घेरना था स्वास्थ्य मंत्री को घेर लिया प्रतिपक्ष के नेता को

पटना : सर, यहां अन्य सरकारी अस्पतालों की तुलना में रुपये भी अधिक खर्च होते हैं. 50 रुपये के परची कटा कर मरीज इलाज के लिए चक्कर काटते हैं. बावजूद यहां सही से इलाज नहीं हो पाता है. इस तरह की शिकायतें शनिवार को आइजीआइएमएस में भरती मरीजों के परिजनों ने नेता प्रतिपक्ष डॉ प्रेम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2016 7:13 AM
पटना : सर, यहां अन्य सरकारी अस्पतालों की तुलना में रुपये भी अधिक खर्च होते हैं. 50 रुपये के परची कटा कर मरीज इलाज के लिए चक्कर काटते हैं. बावजूद यहां सही से इलाज नहीं हो पाता है. इस तरह की शिकायतें शनिवार को आइजीआइएमएस में भरती मरीजों के परिजनों ने नेता प्रतिपक्ष डॉ प्रेम कुमार से कीं.
दरअसल आइजीआइएमएस में आयोजित बोर्ड ऑफ गवर्निंग की बैठक में पहुंचे नेता प्रतिपक्ष जैसे ही बाहर निकले उनकी गाड़ी को मरीजों के परिजनों ने रोक दी.
मरीजों की शिकायत
नालंदा की रहनेवाली शशिकला देवी के परिजनों ने अपनी शिकायत में कहा कि कैंसर की पीड़ित महिला को पिछले आठ दिनों से भरती नहीं किया जा रहा है. डॉक्टर यहां बेड की संख्या कम का हवाला दे रहे हैं. परिजनों का हंगामा देख डॉ प्रेम कुमार गाड़ी से उतरे और इमरजेंसी, ओटी आदि वार्डों कानिरीक्षण किया.
यह थी योजना
अस्पताल में स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव, स्वास्थ्य सचिव आदि को आने की खबर सुनते ही मरीजों के परिजन एक जुट हो गये और मंत्री को बैठक से बाहर आने को इंतजार करने लगे. परिजनों की मानें तो वे स्वास्थ्य मंत्री का घेराव करनेवाले थे, लेकिन सुरक्षा और काफिला अधिक होने के चलते वे तुरंत निकल गये. इसके बाद परिजनों ने नेता प्रतिपक्ष डॉ प्रेम कुमार की गाड़ी को रोका.

Next Article

Exit mobile version