राज्य में विधि व्यवस्था की स्थिति खराब : एनडीए
राजबल्लभ यादव की गिरफ्तारी को लेकर एनडीए महिला मोरचा का धरना पटना : नाबालिग बच्ची के साथ बलात्कार के आरोपित राजद विधायक राजबल्लभ यादव की गिरफ्तारी और महिलाओं पर बढ़ रहे अत्याचार के खिलाफ एनडीए महिला मोरचा की ओर से शनिवार को राज्य भर में धरना दिया गया. भाजपा कार्यालय के पास आयोजित धरना में […]
राजबल्लभ यादव की गिरफ्तारी को लेकर एनडीए महिला मोरचा का धरना
पटना : नाबालिग बच्ची के साथ बलात्कार के आरोपित राजद विधायक राजबल्लभ यादव की गिरफ्तारी और महिलाओं पर बढ़ रहे अत्याचार के खिलाफ एनडीए महिला मोरचा की ओर से शनिवार को राज्य भर में धरना दिया गया. भाजपा कार्यालय के पास आयोजित धरना में भाजपा, लोजपा हम व रालोसपा का महिला नेत्रियों ने भाग लिया.
प्रदेश भाजपा मुख्यालय के समक्ष आयोजित धरना को संबोधित करते हुए महिला नेत्रियों ने कहा कि राज्य में विधि व्यवस्था की स्थिति खराब होते जा रही है. महागंठबंधन की सरकार के बनते ही जनप्रतिनिधियों द्वारा ट्रेन में महिला यात्री के साथ छेड़छाड़, विधायक द्वारा लड़की के अपहरण मामले का नाटकीय पटाक्षेप और अब नवादा के राजद विधायक राजबल्लभ यादव द्वारा नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार किया गया. ऐसी स्थिति में महिलाओं की इज्जत–आबरू पर खतरा बढ़ता जा रहा है .
एनडीए की महिला नेत्रियों ने कहा कि नवादा के राजद विधायक राजवल्लभ यादव द्वारा बालिका के साथ बलात्कार का मामला थाना में दर्ज हुआ, लड़की का बयान हुआ, पर्याप्त साक्ष्य मिले इसके बावजूद आज एक पखबारा होने को है आरोपित विधायक पुलिस की पकड़ से बाहर है. ऐसे जनप्रतिनिधि को किसी भी हालत में बिहार की महिलाएं बर्दाश्त नहीं करेंगी. उन्हें फांसी की सजा होनी चाहिए. मंच का संचालन प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की महामंत्री इंदू कश्यप और सजल झा ने किया.