आरक्षण है और आगे भी रहेगा : नीतीश
एलान . अगले साल से संत रविदास की जयंती पर सरकारी छुट्टी : नीतीश आरक्षण पर संघ प्रमुख मोहन भागवत के ताजा बयान पर जारी िववाद के बीच सीएम ने कहा िक आरक्षण लागू है और आगे भी जारी रहेगा. पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि आरक्षण है और आगे भी जारी […]
एलान . अगले साल से संत रविदास की जयंती पर सरकारी छुट्टी : नीतीश
आरक्षण पर संघ प्रमुख मोहन भागवत के ताजा बयान पर जारी िववाद के बीच सीएम ने कहा िक आरक्षण लागू है और आगे भी जारी रहेगा.
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि आरक्षण है और आगे भी जारी रहेगा. साजिश के बाद भी आरक्षण को खत्म नहीं किया जा सकता है. मुख्यमंत्री रविवार को संत शिरोमणि रविदास की जयंती के अवसर पर रवींद्र भवन में आयोजित सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने संत रविदास की जयंती पर अगले साल से माघ पूर्णिमा पर सरकारी छुट्टी की भी घोषणा की. इस साल तक संत रविदास की जयंती पर छुट्टी दी जाती थी. मुख्यमंत्री कहा कि लोगों को बराबरी का मौका मिले, इसलिए आरक्षण की जरूरत है. आरक्षण का लाभ कुछ लोगों ने उठाया और उनकी स्थिति बेहतर हुई है, लेकिन आम लोगों को इसका लाभ नहीं मिला है. इसलिए आरक्षण आगे भी जारी रहेगा. उसे हम खत्म नहीं होंने देंगे. कुछ लोग आंबेडकर, रविदास की जयंती मनाते हैं और वही आरक्षण की समीक्षा की बात भी करते हैं.
भाजपा के लोग तो कह देंगे कि वे आरक्षण के समर्थक हैं, लेकिन आरएसएस प्रमुख ने बिहार चुनाव से पहले ही कह दिया था कि आरक्षण की समीक्षा होनी चाहिए, जिस पर वे आज भी कायम हैं. दलित समाज के लोग उनके हिंदुत्व की धारा में आ जाये, बस वे यही चाहते हैं और बाद में उनका अधिकार छीनना चाहते हैं. मुख्यमंत्री ने भाजपा से लोगों को सचेत रहने की नसीहत दी और कहा कि वे लोग रविदास जयंती भी मनायेंगे, आपके बीच जाकर खा भी लेंगे, लेकिन उस नाटक से प्रभावित नहीं होना है.
भाजपा मनुवादी विचारधारा को माननेवाली है, उनके चक्कर में न पड़ें. वे वोट की खातिर समाज को बांटना चाहते हैं. धर्म के नाम पर पोटेंगे, जात के नाम पर बांटेंगे और समाज में आग लगा कर रखना चाहते हैं. नीतीश कुमार ने कहा, न कालधन आया, न युवाओं को रोजगार मिला, लोगों को भ्रम में डाल कर वोट ले लिया गया. देश में आज असहिष्णुता का माहौल पैदा किया जा रहा है. समाज को बांटने व अपने विचारों को थोपने की कोशिश की जा रही है. भाजपा वाले लव जेहाद, घर वापसी, गोमांस के बाद अब देशभक्ति की बात कर रहे हैं. वे अब तिरंगा की बात कर रहे हैं. आजादी की लड़ाई में उनकी कोई भूमिका थी नहीं और अब तिरंगा फहराने का उपदेश दे रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश विरोधी कोई काम करे, तो यह कौन बरदाश्त करेगा. हमलोग भी उसका साथ नहीं दे सकते हैं. जेएनयू छात्र संघ के नेता कन्हैया कुमार पर देशद्रोह का मामला लगा दिया और जब अब प्रमाण मांगा जा रहा है तो कुछ नहीं बोल रहे हैं. यानी साफ है कि जो उनके विचारों से सहमत नहीं होगा, वह देशद्रोही होगा. हम संकल्प लें कि ऐसे लोगों को पहचानेंगे और उनकी दाल गलने नहीं देंगे.
वे भावनात्मक मुद्दों को उछाल कर लोगों को सस्ते में भ्रमित करना चाहते हैं, उनसे सचेत रहना होगा. साथ ही जहां-जहां कनफुकवा लोग कान फूंका होगा, अंदर के मैल को निकाल दीजिएगा.
कुछ लोग रविदास की जयंती मनाते हैं और आरक्षण की समीक्षा की बात भी करते हैं
जनता के समर्थन से सफल होगी शराबबंदी
नीतीश ने कहा कि एक अप्रैल से शराब बंद होने जा रही है. यह सिर्फ सरकार की पाबंदी से सफल नहीं होगा. इसके लिए जनता को आगे आना होगा, तभी यह सफल होगा. सभी लोग घर-घर तक प्रचार करें कि शराब बुरी चीज है और इससे होनेवाली हानि की जानकारी दें. सरकार कड़ा कानून भी ला रही है. शराब से किसी की मौत हुई, तो शराब बनानेवाले को मृत्युदंड तक की सजा दी जायेगी.
स्मृति ईरानी की पकड़ी गयी झूठ
सीएम ने कहा कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने संसद में रोहित वेमुला मामले पर जो बयान दिया, वह झूठ सबके सामने आ गयी. उन्होंने कहा कि पुलिस-डॉक्टर को समय पर पहुंचने नहीं दिया गया था. ये पहुंचते तो कुछ हो सकता था. प्रधानमंत्री, जो मन की बात करते हैं, उन्होंने भी केंद्रीय मंत्री की तारीफ की थी. लेकिन, रोहित की मां समेत अन्य ने बताया कि डॉक्टर व पुलिस मौके पर तुरंत पहुंच गयी थी. साफ है कि केंद्रीय मंत्री ने संसद में झूठ बोला.
पटियाला
कोर्ट की घटना क्या मंगल राज था
सीएम ने कहा कि जब महागंठबंधन बनातो भाजपा ने प्रचार किया कि जंगलराज आ गया है. पटियाला कोर्ट में क्या माहौल था? कोर्ट परिसर और अंदर पिटाई हुई. भाजपा वकीलों ने कहा कि उन्होंने पिटाई की और सेल में भेजा जायेगा तो वहां भी पीटेंगे. वहां पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है, यह मंगलराज है.