दरवाजे व खिड़कियां भी उखाड़ीं, तीन ट्रकों से ले गयी पुलिस
नवादा सदर : नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के मामले में आरोपित नवादा के विधायक राजबल्लभ यादव की संपत्ति रविवार को जब्त की गयी. गिरफ्तारी के वारंट संबंधी इश्तेहार चिपकाये जाने के बावजूद सरेंडर नहीं करने पर कोर्ट के आदेश पर नवादा व नालंदा जिलों की पुलिस ने विधायक के पथरा इंगलिश स्थित तीन मंजिला आवास से कई अलमारियां, सोफा, पार्टी का चुनाव चिह्न लालटेन, पलंग, चौकी व गीजर सहित ऐशो-आराम के सामान जब्त किये और तीन ट्रकों में भर अपने साथ ले गयी. इस दौरान पुलिस ने मकान के दरवाजे व खिड़कियां भी उखाड़ लीं. देर शाम तक जब्ती की कार्रवाई जारी रही. इसकी मॉनीटरिंग नवादा सर्किट हाउस
से डीआइजी और नवादा-नालंदा के दोनों एसपी ने की.
जानकारी के मुताबिक, राजद से निलंबित विधायक राजबल्लभ प्रसाद की संपत्ति की कुर्की-जब्ती का आदेश शनिवार की शाम बिहारशरीफ न्यायालय द्वारा जारी होने के बाद ही बिहारशरीफ पुलिस ने नवादा स्थित विधायक के आवासीय क्षेत्रों की घेराबंदी कर ली. बड़ी संख्या में तैनात सुरक्षा बलों ने पथरा इंगलिश गांव में प्रवेश व निकासी पर रोक लगा दी. इसके बाद रविवार की सुबह 10 बजे बिहारशरीफ के सदर एसडीपीओ सैफुर्रहमान के नेतृत्व में नालंदा व नवादा जिलों की पुलिस ने राजबल्लभ प्रसाद के पथरा इंगलिश स्थित तीन मंजिला मकान में कुर्की-जब्ती की कार्रवाई शुरू की. नालंदा से एसपीओ व मजदूर भी संपत्ति जब्त करने के लिए आये थे. इस दौरान मकान के सभी कमरों के ताले तोड़ दिये गये. इसके बाद फ्रिज, टीवी, अलमारियां, सोफा, पार्टी का चुनाव चिह्न लालटेन, पलंग, चौकी, गीजर सहित अनेक ऐशो-आराम के सामान जब्त कर लिये गये. पुलिस ने आवासीय कार्यालय के मुख्य द्वार के गेट, सभी कमरों के किवाड़ व खिड़कियां भी उखाड़ लीं. इसके बाद सभी सामान को तीन ट्रकों में भर कर अपने साथ ले गयी. बिहारशरीफ महिला थाने की थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मृदुला कुमारी ने बताया कि सोमवार को भी इंगलिश पथरा गांव में ही स्थित विधायक के पैतृक आवास के सामान जब्त किये जायेंगे.
आठ डीएसपी व एक एएसपी कर रहे कुर्की जब्त का नेतृत्व
दुष्कर्म के आरोपित विधायक की संपत्ति जब्त करने के दौरान बड़ी संख्या में सीआरपीएफ जवान, बिहार रैफ जवान, महिला कांस्टेबल व चार सौ से अधिक पुलिसकर्मी तैनात रहे. इसके अलावा बिहारशरीफ के सदर एसडीपीओ सैफुर्रहमान, बिहारशरीफ के हेडक्वार्टर डीएसपी विजय कुमार सिन्हा, राजगीर डीएसपी संजय कुमार, हिलसा डीएसपी प्रमेंद्र भारती के साथ ही नवादा के सदर एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय, डीएसपी हेडक्वार्टर अशोक कुमार दास, पकरीबरावां एसडीपीओ रामपुकार सिंह, नारदीगंज के प्रशिक्षु डीएसपी मनोज कुमार पांडेय के साथ ही नक्सल अभियान एएसपी रवि भूषण व कई थानाध्यक्षों को भी लगाया गया था. कुर्की-जब्ती के दौरान मजिस्ट्रेट के रूप में नवादा सदर एसडीओ राजेश कुमार और अंचल अधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह मुस्तैद रहे.
बृजनाथी हत्याकांड में भी कुर्की जब्ती
पटना/फतुहा/राघाेपुर. बृजनाथी हत्याकांड के आरोपित सुबोध राय व सुनील राय के कच्ची दरगाह स्थित मकान में पुलिस ने रविवार को कुर्की-जब्ती की. पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली लेकर घर के दरवाजे तक उखाड़ दिया. अलमारी, जिप्सी गाड़ी समेत चम्मच तक को जब्त कर लिया गया. उधर इस मामले के दो अन्य आरोिपत मुन्ना िसंह व राणा रणवीर िसंह के राधोपुर िस्थत मकान में कुर्की-जब्ती की गयी.