1.50 लाख की बाइक चोरी कर 8000 में बेची

पटना : डेढ़ लाख में बिकनेवाली करिजमा बाइक को चोरी करने के बाद चोर ने उसे आठ हजार रुपये में बेच दिया. बाइक चुराने वाला पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है, लेकिन खरीदने वाला पकड़ा गया है. उसे राजीवनगर पुलिस ने जयप्रकाश नगर नहर के पास से गिरफ्तार किया. जब उससे बाइक के कागजात मांगे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 29, 2016 7:02 AM
पटना : डेढ़ लाख में बिकनेवाली करिजमा बाइक को चोरी करने के बाद चोर ने उसे आठ हजार रुपये में बेच दिया. बाइक चुराने वाला पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है, लेकिन खरीदने वाला पकड़ा गया है. उसे राजीवनगर पुलिस ने जयप्रकाश नगर नहर के पास से गिरफ्तार किया. जब उससे बाइक के कागजात मांगे गये, तो वह नहीं दिखा सका. पूछताछ में उसने पूरे मामले का खुलासा किया है. पकड़े गये युवक की पहचान जितेंद्र सिंह के रूप में हुई है. वह नासरीगंज, पठान टोली का रहनेवाला है. उसने बताया कि दीघा थाना क्षेत्र के मुसहरी नहर के पास रहनेवाले अनूप कुमार ने इस बाइक को कहीं से चोरी की थी.
बाइक चोर अनूप फरार
अनूप ने आठ हजार रुपये लेकर बाइक को बेचा. तब से वह बाइक चला रहा है. पुलिस ने अनूप को पकड़ने के लिए छापेमारी की है, लेकिन वह फरार हो गया है. पुलिस खोजबीन कर रही है. इसके अलावा एक अन्य युवक को 60 बोतल देशी शराब के साथ पुलिस ने पकड़ा है. वह अवैध रूप से शराब बेच रहा था.

Next Article

Exit mobile version