पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश सिंह के मकान में चोरी

बेखौफ चोर. पूर्व केंद्रीय मंत्री राजद के काम से गये थे मुजफ्फरपुर जदयू सांसद के घर में हुई भीषण चोरी का अभी खुलासा हुआ भी नहीं है कि चोरों ने फिर घटना को अंजाम दिया. इस बार राजद के वरीय नेता के घर में चोरों ने हाथ साफ किया. पटना/फुलवारीशरीफ : पूर्व केंद्रीय मंत्री व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 29, 2016 7:04 AM
बेखौफ चोर. पूर्व केंद्रीय मंत्री राजद के काम से गये थे मुजफ्फरपुर
जदयू सांसद के घर में हुई भीषण चोरी का अभी खुलासा हुआ भी नहीं है कि चोरों ने फिर घटना को अंजाम दिया. इस बार राजद के वरीय नेता के घर में चोरों ने हाथ साफ किया.
पटना/फुलवारीशरीफ : पूर्व केंद्रीय मंत्री व राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह के कौटिल्य नगर स्थित आवास को चोराें ने खंगाल दिया. मकान के पिछले हिस्से में मौजूद किचन के दरवाजे की कुंडी तोड़ कर चोर अंदर घुसे. चोरों ने उनके आवास के चार कमरों को पूरी तरह से खाली कर दिया है.
चोरों ने अलमारी, सूटकेस, दीवान बेड और बॉक्स में रखा सारा सामान गायब कर दिया. उनकी पत्नी के कमरे में रखी अलमारी का लॉकर तोड़ कर ज्वेलरी को चोरों ने ले लिया है. ज्वेलरी के खाली डब्बे घर में फेंके हुए मिले हैं. कितने की चोरी हुई है, यह कोई नहीं बता रहा है. घटना के समय घर में कोई नहीं था. रघुवंश सिंह पार्टी के काम से मुजफ्फरपुर गये हुए हैं.
एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के कौटिल्य नगर में (मकान नंबर 143) रघुवंश सिंह रहते हैं. वह मुजफ्फरपुर पार्टी के काम से गये हुए थे. इस दौरान उनका मकान खाली था. गारैतलब है कि उनका एक बेटा हांगकांग और दूसरा दिल्ली में रहते हैं. उनकी पत्नी का निधन हो चुका है. इस आवास पर रघुवंश बाबू और सुरक्षा गार्ड रहते हैं, लेकिन सुरक्षा गार्ड इन दिनों छुट्टी पर गया हुआ है. मकान खाली होने के कारण चोरों ने इसे टारगेट किया और शनिवार की रात घटना को अंजाम दिया. इधर घटना के बाद मौके पर पहुंची एयरपोर्ट थाने की पुलिस ने मुआयना किया. एफएसएल टीम ने घटनास्थल से जांच के लिए सैंपल लिये हैं.
पड़ोसी ने दी जानकारी
मकान के ग्राउंड फ्लोर पर दो कमरे हैं, जबकि ऊपर तीन कमरे बने हुए हैं. चोरों ने उनकी और उनकी पत्नी के बेडरूम को खंगाल दिया है. ऊपर के कमरे की भी छिटकनी तोड़ कर चोर कमरे में पहुंचे हैं. चोरों ने कितने लाख का सामान चुराया है, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. पर, चाेराें के हाथ गहने लगे हैं.
घटना का कानून-व्यवस्था से लेना-देना नहीं : रघुवंश
चोरी की घटना पर रघुवंश सिंह ने कहा कि चोरी की घटना का कानून व्यवस्था से कुछ लेना-देना नहीं है. चोरी किसी के घर में हो सकती है, बीमारी किसी को भी हो सकती है. पुलिस अपना काम कर रही है.
कितने की क्षति पहुंची है, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि कैश तो एक भी पैसा घर में नहीं था. कुछ ज्वेलरी और सामान थे, जो चोरी हुए हैं. गौरतलब है कि इसके पहले गर्दनीबाग थाने के अलीनगर में चोरों ने जदयू नेता गुलाम रसूल बलियावी के घर में भीषण चोरी की थी. चोरों ने पांच लाख के गहने पार कर दिये थे. उस मामले में अभी तक कोई नहीं पकड़ाया है. हालांकि पुलिस जल्द ही पकड़े जाने का दावा कर रहा है.

Next Article

Exit mobile version