profilePicture

आम जनता के सहयोग से चलेगा जदयू

पार्टी के जिला कोषाध्यक्षों को दिया गया टास्क जिले में कम से कम 100 लोगों से लेंगे सौ-सौ रुपये का अंशदान पटना : जनता दल यूनाइटेड आम जनता के सहयोग से चलेगा. इसके लिए हर जिले में कम से कम सौ लोगों से सौ-सौ रुपये अंशदान लिये जायेंगे और पार्टी की जिला कमेटियों को इससे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 29, 2016 7:10 AM
पार्टी के जिला कोषाध्यक्षों को दिया गया टास्क
जिले में कम से कम 100 लोगों से लेंगे सौ-सौ रुपये का अंशदान
पटना : जनता दल यूनाइटेड आम जनता के सहयोग से चलेगा. इसके लिए हर जिले में कम से कम सौ लोगों से सौ-सौ रुपये अंशदान लिये जायेंगे और पार्टी की जिला कमेटियों को इससे संचालन किया जायेगा. यह निर्देश रविवार को पार्टी के सभी जिलों के कोषाध्यक्षों की आयोजित बैठक में दिये गये.
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सभी कोषाध्यक्षों को निर्देश मिला कि पार्टी से आम जनता को जोड़ा जाये. इसके लिए वे 100 लोगों की सूची तैयार करें और उनसे 100-100 रुपये का डोनेशन लें. डोनेशन सौ से अधिक लोगों से ले सकते हैं, लेकिन सौ रुपये से ज्यादा नहीं होना चाहिए. आम लोगों के सहयोग से ही पार्टी का वित्तीय संचालन किया जाये.
उन्होंने कहा कि साधन और साध्य की पवित्रता में पार्टी को विश्वास है.
बड़े लोगों के सहयोग से नहीं, आम जनता के सहयोग से पार्टी चलेगी और न्याय के साथ विकास करेगी. बैठक में सांसद आरसीपी सिंह, जदयू के कोषाध्यक्ष रणवीर नंदन आदि मौजूद थे.
महिला राजद जिलाध्यक्षों की बैठक दो मार्च को : पटना. महिला राजद के निवर्तमान प्रदेश पदाधिकारियों एवं जिलाध्यक्षों की बैठक दो मार्च को होगी. पार्टी के प्रदेश कार्यालय सचिव चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश महिला राजद अध्यक्ष आभा लता करेेंगी.

Next Article

Exit mobile version