पटना/नयी दिल्ली : केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा पेश आम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए एनडीएके नेताओं नेबजटको बेहतरीन बताया है. वहीं,मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बजट में बिहार की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार के लिए प्रधानमंत्री ने जो विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा की थी उसके लिए बजट में कोई प्रावधान नहीं किया गया है जिससे राज्य के लोगों को घोर निराशा हुई है.
विकासोन्मुखी बजट : पासवान
केंद्रीय खाद्य मंत्री एवं लोजपाप्रमुख रामविलास पासवान ने बजट 2016-17 को विकासोन्मुखी करार देते हुए कहा कि इसमें गरीबों, किसानाें और युवाआें के हिताें का ध्यान रखा गया है. पासवान ने ट्वीट किया, ‘‘बजट विकास केंद्रित है. यह गरीबों, किसानाें और युवाआें के हित में है. इसमें कृषि, बुनियादी ढांचे, ग्रामीण विकास, शिक्षा और सामाजिक क्षेत्राें पर विशेष जोर दिया गया है. बजट में खाद्य मंत्रालय के 1.40 लाख करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है. यह राशि पिछले साल के बराबर ही है. इस आवंटन में से 1.34 लाख करोड़ रुपये खाद्य सब्सिडी के लिए रखे गये हैं. हालांकि, उपभोक्ता मामलाें के विभाग के लिए आवंटन में उल्लेखनीय बढोतरी की गयी है. इसे पिछले साल के 306.13 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 1,241.61 करोड़ रुपये किया गया है. यह आवंटन इसलिए बढ़ा है क्योंकि मूल्य स्थिरीकरण कोष को कृषि मंत्रालय से इस विभाग को स्थानांतरित किया गया है.
बदलाव लाने वाला बजट : पीयूष गोयल
बिजली मंत्री पीयूष गोयल ने बजट को ‘बदलाव’ लाने वाला करार दिया है. उन्हाेंने कहा कि बजट में ज्यादातर क्षेत्राें का ध्यान रखा गया है.
प्रत्येक भारतीय के लिए बजट : रविशंकर प्रसाद
दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, यह प्रत्येक भारतीय के लिए बजट है. बजट में ग्रामीण भारत, ग्राम पंचायत और शहरी भारत का ध्यान रखा गया है. इसमें उन लोगाें का भी ध्यान रखा गया है जिन्हें स्वास्थ्य सेवाआें की जरुरत है. इसमें बुनियादी ढांचे पर जोर है. इसमें स्थिर कर व्यवस्था पर ध्यान दिया गया है.
बिहार जैसे पिछड़े राज्यों को बजट से मिलेगासर्वाधिक लाभ: सुशील मोदी
भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2016–17 की बजट परीक्षा में डिस्टिंक्शन अंकों के साथ पास हुए. बजट में गांव, गरीब और छोटे कर दाताओं पर विशेष ध्यान दिया गया है. बजट में सभी वर्गों के हित की चिंता की गयी है. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पिछड़े राज्यों को आर्थिक पैकेज देने पर भी अपनी प्रतिबद्धता स्पष्ट की है. मोदी ने कहा कि बजट में की गयी घोषणाओं का सर्वाधिक लाभ बिहार जैसे पिछड़े राज्यों को मिलेगा.
राधामोहन सिंह ने पीएम के प्रति जताया आभार
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने बजट में किसान और कृषि सेक्टर के लिए किए गये प्रावधान के लिए प्रधानमंत्री एवं केंद्रीय वित्त मंत्री को देश के किसानों की ओर से आभार जताया है.उन्होंने कहा है कि मोदी सरकार देश के गांव, गरीब, किसान के लिए समर्पित है इसका प्रकटीकरण आज के इस बजट में हुआ है.
कृषि स्पेशल है आम बजट – मांझी
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हम के नेता जीतन राम मांझी ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे कृषि स्पेशल बजट करार दिया है. उन्होंने कहा कि गांव,गरीब और कृषि के लिएयह ऐतिहासिक बजट है. देश के विकास की गति में बजट का अहम योगदान होगा. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इनकम टैक्स स्लैब को और अधिक बढ़ाना चाहिये.
बेहतरीन बजट : कुशवाहा
रालोसपा प्रमुख एवं केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने वित्तमंत्रीअरुण जेटली के बजट को बेहतरीन बताया और कहा कि गांव, गरीब और किसान के लिए बेहतर बजट है.
आर्थिक दूरदर्शिता का नतीजा है बजट : रुडी
भाजपा नेता राजीव प्रताप रुडी ने भी आम बजट को बेहतरीनकरारदेतेहुए कहा, बजट वित्तमंत्री की आर्थिक दूरदर्शिता का नतीजा है.
बजट से होगी अच्छे दिनों के आने की शुरुआत : मंगल पांडेय
भाजपाके प्रदेश अध्यक्ष मंगल पाण्डेय ने वित्त मंत्री अरुण जेटली के बजट को एक संतुलित बजट बताया है. सीवान में मंगल पाण्डेय ने बजट की सराहना करते हुए कहा कि यह बजट देश के किसानों और गरीबों के लिए है. इससे विकास को एक तेज रफ्तार मिलेगी.
बजट में सभी वर्गों का रखा गया है ख्याल : डॉ प्रेम कुमार
वित्त मंत्री अरूण जेटली के आम बजट की बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता ने तारीफ की. डा. प्रेम कुमार के अनुसार इस बजट में सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है और किसानों एवं गरीबों के विकास पर विशेष ध्यान दिया गया है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री अरूण जेटली को बधाई देते हुए कहा कि इस बजट से अच्छे दिन के आने की शुरूआत हो चुकी है.