विधायक को भगोड़ा घोषित करने की तैयारी
पटना : नाबालिग से रेप के मामले में फंसे नवादा विधायक राजबल्लभ यादव पर कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है. घर के सामान की कुर्की-जब्ती के बाद अब पूरी संपत्ति जब्त करने की तैयारी है. पटना रेंज के डीआइजी शालीन ने इसके लिए नालंदा एसपी को निर्देश दिया है. इसके बाद नांलदा व नवादा पुलिस संपति का ब्योरा एकत्रित कर रही है. दूसरी तरफ उनकी गिरफ्तारी के लिए भी प्रयास जारी है.
इसके बाद पुलिस कोर्ट में चार्जशीट दायर करेगी और भगोड़ा घोषित करते हुए इनाम की घोषणा कर सकती है.दरअसल घटना के बाद विधायक पर कार्रवाई को लेकर पुलिस जितनी सुस्त थी, अब उतना ही तेजी से काम कर रही है. डीआइजी की जांच के बाद जैसे ही घटना की पुष्टि हुई, राजबल्लभ घिरने लगे. पुलिस ने घटना से जुड़े साक्ष्य को इकट्ठा किया और फॉरेंसिक जांच की मदद ली. इसके बाद कोर्ट से वारंट और इश्तेहार की प्रक्रिया पूरी की गयी. लेकिन विधायक ने सरेंडर नहीं किया. 27 फरवरी को कोर्ट ने कुर्की-जब्ती के आदेश दे दिये.
इस पर नालंदा व नवादा पुलिस दल-बल के साथ उनके पथरा इंगलिश गांव पहुंची और तीन मंजिले मकान का कोना-कोना खंगाल डाला. तीन ट्रक सामान निकाले गये. पुलिस ने सभी सामान को कब्जे में लिया और जब्ती सूची बनायी. सभी घरेलू सामान है. सोमवार को भी कुर्की की प्रक्रिया जारी रही. दूसरी तरफ सोमवार की शाम डीआइजी ने आगे की कार्रवाई के लिए निर्देश जारी कर दिया. उन्होंने विधायक के सभी संपत्ति को जब्त करने का निर्देश दिया है. अब नालंदा व नवादा पुलिस उनके नाम से मकान, फ्लैट, गाड़ी, बैंक बैलेंस समेत सभी संपत्ति का ब्योरा तैयार कर रही है. जल्द ही लिस्ट तैयार कर ली जायेगी.
ऐसे होती है भगोड़े पर इनाम की घोषणा
विधायक राजबल्लभ यादव पर जिस तरह से कानून का शिकंजा कसा जा रहा है, उससे साफ है कि आगे की भी पुलिस कार्रवाई करेगी. दरअसल पुलिस की चार्जशीट दाखिल किये जाने के बाद संबंधित थाना एसपी को रिपोर्ट करता है कि संबंधित कांड में आरोपित फरार चल रहा है, वारंट और कुर्की के बाद भी न्यायालय के सामने उपस्थित नहीं हो रहा है. इस पर एसपी के स्तर से भगोड़ा मानते हुए इनाम की घोषणा की जाती है. अगर यही प्रस्ताव एसपी मुख्यालय को भेजते हैं, तो मुख्यालय द्वारा इनामी की राशि बढ़ा दी जाती है. अब विधायक का मामला इसी प्रक्रिया की तरफ आगे बढ़ रहा है.
खिड़की, गेट उखाड़े गये
नवादा : विधायक राजबल्लभ प्रसाद के पथरा इंगलिश स्थित आवास में दूसरे दिन सोमवार को भी कुर्की-जब्ती की गयी. नालंदा के सदर एसडीपीओ सैफुर्रहमान के नेतृत्व में पुलिस ने आवासीय कार्यालय के सामान जब्त कर खिड़कियां, ग्रिल व दरवाजे उखाड़ लिये. कार्रवाई के दौरान पूरा क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील रहा. विधायक के भतीजे अशोक यादव पूरे समय मौजूद रहे.
विधायक के बैंक खाते फ्रीज
बिहारशरीफ : नाबालिग से दुष्कर्म के आरोिपत नवादा विधायक राजबल्लभ यादव के खातों को नालंदा पुलिस ने फ्रीज कर दिया है. उक्त जानकारी नालंदा एसपी कुमार आशीष ने दी़ उन्होंने बताया कि पटना स्थित आवास पर भी मंगलवार को कुर्की होगी. उधर राजबल्लभ के परिजनों को कोर्ट से न्याय की उम्मीद है. उनकी अग्रिम जमानत पर पटना हाइकोर्ट में मंगलवार को सुनवाई होने की उम्मीद है.
पटना के डीआइजी शालीन बोले
पटना. पटना के डीअाइजी शालीन ने कहा कि कुर्की-जब्ती के बाद नालंदा एसपी को निर्देश दिया गया है कि वह विधायक की पूरी संपति का ब्योरा तैयार करें. उनकी सभी संपत्तियों को जब्त की जायेगी. कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. सोमवार को विधायक के नालंदा आवास पर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की गयी है.
इधर बृजनाथी मामले में भी आरोपितों पर रखा जायेगा इनाम!
पटना : बृजनाथी हत्याकांड में भी चारों नामजद आरोपित गिरफ्तार नहीं हो सके हैं. रविवार को फतुहा पुलिस ने सुबोध राय, सुनील राय, मुन्ना सिंह और बबलू सिंह के मकान की कुर्की-जब्ती की.
अब इसके बाद चार्जशीट दाखिल की जायेगी. फिर भी अगर आरोपित पकड़ में नहीं आते हैं या समर्पण नहीं करते हैं, तो उन पर भी इनाम की घोषणा के लिए प्रकिया शुरू हो जायेगी. मालूम हो कि कच्ची दरगाह के पास बृजनाथी सिंह की एके 47 से गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी.