तीन करोड़ से विकसित होंगे जंकशन के प्लेटफॉर्म

पटना : पटना जंकशन के सभी प्लेटफाॅर्म पर यात्रियों को हर सुविधा मिलेगी, ताकि उन्हें कुछ विशेष खरीदने के लिए दूसरे प्लेटफाॅर्म नहीं जाना पड़े. इसके लिए स्टॉलों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक प्लेटफाॅर्म को विकसित करने के लिए तीन करोड़ की राशि स्वीकृत की गयी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2016 6:56 AM
पटना : पटना जंकशन के सभी प्लेटफाॅर्म पर यात्रियों को हर सुविधा मिलेगी, ताकि उन्हें कुछ विशेष खरीदने के लिए दूसरे प्लेटफाॅर्म नहीं जाना पड़े. इसके लिए स्टॉलों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक प्लेटफाॅर्म को विकसित करने के लिए तीन करोड़ की राशि स्वीकृत की गयी है.
लोगों को शौचालय के लिए एक नंबर प्लेटफाॅर्म पर नहीं आना पड़े, इसलिए सभी प्लेटफाॅर्म पर डिलक्स शौचालय बनाने का निर्णय लिया गया है. शौचालय के लिए यात्रियों से शुल्क लिए जायेंगे.
मार्च से प्लेटफाॅर्म को विकसित करने का काम शुरू हो जायेगा और इसे मई तक पूरा करने का समय तय किया गया है. इसको लेकर इंजीनियरिंग विभाग की बैठक हो गयी है और खाका भी तैयार कर लिया गया है.पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अरविंद कुमार रजक ने बताया कि पटना जंकशन को विकसित करने का काम तेजी से चल रहा है. बजट में भी राशि स्वीकृत की गयी है.

Next Article

Exit mobile version