Advertisement
”जय गंगाजल” पर देना होगा आज जवाब
पटना : फिल्म जय गंगाजल में निगेटिव रोल को हटाया जा सकता है या नहीं इस संबंध में हाइकोर्ट ने जवाब मांगा है. फिल्म के निर्देशक प्रकाश झा को मंगलवार को हाईकोर्ट में जवाब देना है. न्यायमूर्ति ए़ अमानुल्लाह ने दायर एक याचिका पर जवाब मांगा है. बांकीपुर के विधायक नीतिन नवीन व पूर्व वार्ड […]
पटना : फिल्म जय गंगाजल में निगेटिव रोल को हटाया जा सकता है या नहीं इस संबंध में हाइकोर्ट ने जवाब मांगा है. फिल्म के निर्देशक प्रकाश झा को मंगलवार को हाईकोर्ट में जवाब देना है.
न्यायमूर्ति ए़ अमानुल्लाह ने दायर एक याचिका पर जवाब मांगा है. बांकीपुर के विधायक नीतिन नवीन व पूर्व वार्ड पार्षद नीरज कुमार पप्पू ने याचिका दायर कर आरोप लगाया है कि फिल्म में उनकी छवि को बदनाम करने का प्रयास किया गया है. फिल्म में विलेन द्वारा बोले गये संवाद में कहा गया है कि उक्त क्षेत्र से तीन बार निर्वाचित हुए हैं. इस तरह सीधा प्रहार किया गया है. जबकि फिल्म के निर्देशक प्रकाश झा उनकी छवि के बारे में जानते हैं.
अनंत सिंह मामले में मांगी जानकारी : मोकामा विधानसभा से निर्वाचित अनंत सिंह के शपथ ग्रहण प्रक्रिया की हाइकोर्ट ने जानकारी मांगी है. न्यायमूर्ति अंजना मिश्रा ने आठ मार्च तक जवाब देने के लिए कहा है.
जेल में बंद होने के कारण मोकामा के विधायक अनंत सिंह का विधानसभा में शपथ ग्रहण नहीं हुआ है. अनंत सिंंह की ओर से याचिका दायर हुई, जिसमें कहा गया कि शपथ नहीं लेने से विधानसभा की सदस्यता खत्म हो सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement