11 मार्च से होगा किडनी ट्रांसप्लांट, मुख्यमंत्री को भेजा गया निमंत्रण
पटना : आइजीआइएमएस में 11 मार्च से किडनी ट्रांसप्लांट शुरू हो जायेगा. इसको लेकर अस्पताल प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी कर ली गयी है. पहले चरण में तीन मरीजों का किडनी ट्रांसप्लांट किया जायेगा. एम्स दिल्ली के डॉ वी शीनू ने सोमवार को अस्पताल के किडनी विभाग का निरीक्षण किया. निरीक्षण केबाद उन्होंने बताया […]
पटना : आइजीआइएमएस में 11 मार्च से किडनी ट्रांसप्लांट शुरू हो जायेगा. इसको लेकर अस्पताल प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी कर ली गयी है. पहले चरण में तीन मरीजों का किडनी ट्रांसप्लांट किया जायेगा.
एम्स दिल्ली के डॉ वी शीनू ने सोमवार को अस्पताल के किडनी विभाग का निरीक्षण किया. निरीक्षण केबाद उन्होंने बताया कि आइजीआइएमएस में किडनी ट्रांसप्लांट को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. अस्पताल के अधिकारियों की मानें तो मरीजों व डोनर के सर्टिफिकेट, बीमारी आदि की जांच कर ली गयी है. अस्पताल के डायरेक्टर डॉ एनआर विश्वास ने बताया कि पहले दिन ट्रांसप्लांट के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को निमंत्रण भेजा गया है. पहला ट्रांसप्लांट डॉ वी शीनू के नेतृत्व में किया जायेगा.