पीएम नरेंद्र मोदी ने दी नीतीश कुमार को जन्मदिन की हार्दिक बधाई
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आज जन्मदिन है. मुख्यमंत्री को पूरे देश से बधाइयों का संदेश आ रहा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी नीतीश कुमार को जन्मदिन की बधाई दी है. प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर नीतीश कुमार को बधाई दी है. प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार […]
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आज जन्मदिन है. मुख्यमंत्री को पूरे देश से बधाइयों का संदेश आ रहा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी नीतीश कुमार को जन्मदिन की बधाई दी है. प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर नीतीश कुमार को बधाई दी है. प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लंबे उम्र के साथ अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है. नीतीश कुमार पांचवी बार बिहार के मुख्यमंत्री का पदभार संभाल रहे हैं. उनके नेतृत्व इस बार महागंठबंधन की सरकार बिहार में सत्ता में है.
Birthday wishes to Bihar CM @NitishKumar ji. May he be blessed with a long and healthy life.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 1, 2016
नीतीश कुमार का जन्म पटना के बख्तियारपुर के कल्याणबिगहा गांव में एक मार्च 1951 को हुआ था.किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले नीतीश कुमार ने जेपी आंदोलन के साथ अपना नाता जोड़ा और केंद्र में भी कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे. अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में केंद्र की एनडीए सरकार में कृषि मंत्री और रेल मंत्री भी रहे.