बिहार : अंडरवीयर में परीक्षा लिये जाने को लेकर रक्षा सचिव से हाइकोर्ट ने मांगा जवाब

पटना : मुजफ्फरपुर के चक्कर मैदान में सेना के जवानों के कपड़े उतरवाकर लिखित परीक्षा की बात अब आग की तरह फैल गयी है. इतना ही नहीं इस मसले पर जांघिया पहन परीक्षा दे रहे छात्रों से संबंधित इस मामले पर पटना हाइकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुये कार्यकारी मुख्य न्यायाघीश इकबाल अहमद अंसारी की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2016 3:53 PM

पटना : मुजफ्फरपुर के चक्कर मैदान में सेना के जवानों के कपड़े उतरवाकर लिखित परीक्षा की बात अब आग की तरह फैल गयी है. इतना ही नहीं इस मसले पर जांघिया पहन परीक्षा दे रहे छात्रों से संबंधित इस मामले पर पटना हाइकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुये कार्यकारी मुख्य न्यायाघीश इकबाल अहमद अंसारी की दो सदस्यीय खंडपीठ ने रक्षा सचिव से भी जवाब मांगा है. वहीं यह मामला मीडिया में पहुंचने के बाद रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने भी आर्मी चीफ से इस मसले पर रिपोर्ट मांगी है.

मामला मीडिया में आने के बाद बिहार में जदयू के नेता और विधान पार्षद संजय सिंह ने पूरे मामले को शर्मनाक बताते हुए जांच की मांग की है वहीं दूसरी ओर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने रक्षा मंत्री से कार्रवाई की मांग की है. जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरपुर में सेना के लिये रैली बहाली का आयोजन किया गया था. मुजफ्फरपुर के चक्कर मैदान में आयोजित इस लिखित परीक्षा में परीक्षार्थियों को कहा गया कि आप सब कपड़े उतारकर परीक्षा में बैठ जाएं.

सेना के वहां मौजूद अधिकारियों द्वारा जारी फरमान पर अभ्यर्थियों ने कपड़ा उतार दिया और खुले बदन परीक्षा देने बैठ गये. मीडिया में खबर आने के बाद अदालत ने इस पर संज्ञान लिया. मैदान में बैठाकर परीक्षा लिये जाने की बात पता चली. उसके बाद कोर्ट ने इस पर संज्ञान लेते हुये इस पर रक्षा सचिव से जवाब-तलब किया है. वहीं दूसरी ओर मुजफ्फरपुर में कर्नल वीएस गोधारा ने कहा है कि हाईकोर्ट के संज्ञान की जानकारी उन्हें नहीं है लेकिन यह परीक्षा में नकल रोकने के लिये ऐसा किया गया था.

Next Article

Exit mobile version