8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेपाली कांग्रेस के 13वें अधिवेशन में भाग लेंगे CM नीतीश

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दो मार्च को नेपाली कांग्रेस के 13वें अधिवेशन में भाग लेने केलिए काठमांडू जाएंगे. बिहार विधानमंडल परिसर में आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि नेपाली कांग्रेस के 13वें अधिवेशन में भाग लेने वे काठमांडू जा रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि […]

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दो मार्च को नेपाली कांग्रेस के 13वें अधिवेशन में भाग लेने केलिए काठमांडू जाएंगे. बिहार विधानमंडल परिसर में आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि नेपाली कांग्रेस के 13वें अधिवेशन में भाग लेने वे काठमांडू जा रहे हैं.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि नेपाली कांग्रेस के द्वारा नेपाली कांग्रेस के 13वें अधिवेशन में भाग लेने के लिये काठमांडू आने का निमंत्रण प्राप्त हुआ है औरदो मार्च को नेपाल जाएंगे. नेपाल में क्या-क्या कार्यक्रम होगा, यह काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास द्वारा निर्धारित होगा. तीन मार्च को ही दिन में नेपाली कांग्रेस का कार्यक्रम है. कार्यक्रम के पहले वहां के कई लोगों से मुलाकात हो सकती है. तीन मार्च को ही कार्यक्रम में भाग लेने के बाद हम दिल्ली लौट आयेंगे.

बिहार में बालू संकट पर पूछे गये एक प्रश्न पर नीतीश ने कहा कि पूरे मामले को विभाग देख रहा है. जदयू के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव और राज्यसभा सदस्य केसी त्यागी ने बताया कि काठमांडू में आगामी 3 मार्च को आयोजित होने वाले 13वें नेपाली कांग्रेस सम्मेलन के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नेपाली कांग्रेस सचिवालय द्वारा आमंत्रित किया गया है. उन्होंने बताया कि आगामी तीन मार्च को मुख्यमंत्री दोपहर 12.30 बजे सम्मेलन को संबोधित करेंगे. वह नीतीश के साथ नेपाल जायेंगे.

केसी त्यागी ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि भारत के समाजवादी नेताओं का नेपाल में लोकतंत्र की स्थापना में काफी योगदान और समर्थन रहा है. महान समाजवादी नेता जैसे डाॅ. लोहिया, जय प्रकाश नारायण, कर्पूरी ठाकुर, चंद्रशेखर व अन्य समाजवादी नेता नेपाली लोकतंत्र के बड़े समर्थक रहे हैं. नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री सुशील कोइराला ने आपातकाल के दौरान नीतीश कुमार के साथ जेल में वक्त भी गुजारा है. समाजवादी नेता नीतीश कुमार की सम्मेलन में उपस्थिति अहम रहेगी.

उन्होंने कहा कि इस दौरान नीतीश कुमार नेपाल के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, पूर्व प्रधानमंत्री माधव नेपाल, प्रचंड, बाबू राम भट्टाराय समेत अन्य कांग्रेसी नेताओं से मुलाकात करेंगे। मधेशी नेताओं के प्रतिनिधि भी मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे.

उल्लेखनीय है कि मधेशी आंदोलन संघीय समाजवादी फोरम नेपाल के अध्यक्ष उपेंद्र यादव, सदभावना पार्टी के अध्यक्ष राजेंद्र महतो और तराई मधेश सदभावना पार्टी के प्रमुख महेंद्र राय यादव ने अपने आंदोलन में समर्थन प्राप्त करने के लिए गत फरवरी महीने के प्रथम सप्ताह में पटना आकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद प्रमुख लालू प्रसाद से मुलाकात की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें