पूर्व एसडीओ व सीओ समेत कई पर प्राथमिकी हुई दर्ज

पालीगंज : विगत वर्ष धान की खरीद में एक रसीद पर कई बार धान की बिक्री करने, गलत रसीद प्रस्तुत कर राशि भुगतान समेत कई मामलों को लेकर मंगलवार को सीजीएम के आदेश पर तत्कालीन एसडीओ मुरली प्रसाद सिंह , सीओ श्रवण कुमार, बैंक प्रबंधक , कैशियर व पैक्स अध्यक्ष समेत कई लोगों पर पालीगंज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2016 7:09 AM

पालीगंज : विगत वर्ष धान की खरीद में एक रसीद पर कई बार धान की बिक्री करने, गलत रसीद प्रस्तुत कर राशि भुगतान समेत कई मामलों को लेकर मंगलवार को सीजीएम के आदेश पर तत्कालीन एसडीओ मुरली प्रसाद सिंह , सीओ श्रवण कुमार, बैंक प्रबंधक , कैशियर व पैक्स अध्यक्ष समेत कई लोगों पर पालीगंज थाने में मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी.

जानकारी के अनुसार वर्ष 2014-15 में नदहरी -कोदहरी पंचायत के किसानों ने संबंधित पदाधिकारियों को पत्र लिख कर बताया था कि उनकी पंयायत में फर्जी रसीद पर धान की बिक्री कीगयी है. इस मामले में तत्कालीन पैक्स अध्यक्ष समेत करीब 30 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.

यही मामला सीजीएम, दानापुर में लंबित था. सीजीएम के आदेश पर मंगलवार को पालीगंज थाने में तत्कालीन एसडीओ, सीओ श्रवण कुमार, पाटलिपुत्र को-ऑपरेटिव बैंक के शाखा प्रबंधक, कैशियर, पैक्स अध्यक्ष रामशरण यादव, लालगंज सेहरा क्रय केंद्र प्रभारी व नदहरी-कोदहरी पंचायत के हल्का कर्मचारी समेत कई लोंगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Next Article

Exit mobile version