दो-दो लाख लेकर दे दिया बैंक का फर्जी ज्वाइनिंग लेटर, पकड़े गये
पटना : नौकरी के नाम पर ठगी का खेल राजधानी में जारी है. इस बार बिना लिखित परीक्षा और इंटरव्यू कराये सीधे ज्वाइनिंग लेटर देने के नाम पर ठगी की गयी है. एसबीआइ में नौकरी के नाम पर दो-दो लाख रुपये की ठगी की गयी है. फर्जी ज्वाइनिंग लेटर लेकर अनिसाबाद एसबीआइ में ज्वाइन करने […]
पटना : नौकरी के नाम पर ठगी का खेल राजधानी में जारी है. इस बार बिना लिखित परीक्षा और इंटरव्यू कराये सीधे ज्वाइनिंग लेटर देने के नाम पर ठगी की गयी है. एसबीआइ में नौकरी के नाम पर दो-दो लाख रुपये की ठगी की गयी है. फर्जी ज्वाइनिंग लेटर लेकर अनिसाबाद एसबीआइ में ज्वाइन करने आये दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनकी निशानदेही पर दो अन्य को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. गर्दनीबाग पुलिस इस पूरे गैंग को दबोचने में जुटी हुई है.
दरअसल पटना के सिपारा िहंद नगर में रहनेवाले विकास कुमार और उनका एक अन्य साथी मंगलवार को एसबीआइ अनिसाबाद में पहुंचे थे. दोनों के पास बैंक में नौकरी का ज्वाइनिंग लेटर था. उन्होंने शाखा प्रबंधक को दिखाया और योगदान कराने की बात कही. लेटर फर्जी जरूर थे, लेकिन उस पर बने हस्ताक्षर संबंधित भरती बोर्ड के नाम पर बनाया गया था.
शाखा प्रबंधक ने जब ऊपर पता किया, तो फर्जीवाड़े की पोल खुली. इस पर उन्होंने दोनों से पूछताछ की. विकास और उसके साथी ने बताया कि वे परीक्षा और इंटरव्यू देने के बाद बैंक पहुंचे हैं. उनकी बात संदिग्ध लगी. बैंक ने दोनों को गर्दनीबाग पुलिस को सौंप दिया. पुलिस के समक्ष में दोनों ने कुछ लोगों के नाम बताये हैं. उनकी निशानदेही पर दो अन्य को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.