पटना व पाटलिपुत्र जंकशन सौर ऊर्जा से होंगे रोशन
पटना : पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत आनेवाले पटना व पाटलिपुत्र जंकशन सहित नौ अन्य स्टेशनों को सौर ऊर्जा से रोशन किया जायेगा. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक दोनों स्टेशन पर इंजीनियरिंग टीम ने मुआयना किया है. सौर ऊर्जा के इस्तेमाल से सालाना 13 लाख रुपये से अधिक की बचत होगी. अभी राजस्थान के दो स्टेशनों […]
पटना : पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत आनेवाले पटना व पाटलिपुत्र जंकशन सहित नौ अन्य स्टेशनों को सौर ऊर्जा से रोशन किया जायेगा. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक दोनों स्टेशन पर इंजीनियरिंग टीम ने मुआयना किया है. सौर ऊर्जा के इस्तेमाल से सालाना 13 लाख रुपये से अधिक की बचत होगी. अभी राजस्थान के दो स्टेशनों पर सौर ऊर्जा से बिजली उपलब्ध करायी जा रही है.
1.5 करोड़ रुपये लागत
दोनों स्टेशनों पर 60 किलोवाट ऊर्जा के सौर संयंत्र स्थापित करने के लिए डेढ़ करोड़ रुपये उपलब्ध उपलब्ध कराये जायेंगे. इसको लेकर सारी योजना तैयार कर ली गयी है. सौर परियोजना के लिए कुछ कंपनियों से वार्ता पूरी कर ली गयी है और अब एमओयू साइन होने के बाद यहां भी काम शुरू हो जायेगा.