बिहार विधानसभा : भाजपा ने नीतीश को कानून व्यवस्था पर घेरा
पटना : बिहार विधानसभा में की कार्यवाही शुरू होने से पहले सदन से बाहर आज विपक्ष ने राज्य में कानून व्यवस्था के मुद्दे पर नीतीश कुमार सरकार को घेरा. भाजपा विधायक विधानसभा के प्रवेश द्वारा पर हाथ में तख्तियां लेकर खड़े हो गये और इंकलाब जिंदाबाद की नारेबाजी करने लगे. वे सीवान में बैंक डकैती, […]
पटना : बिहार विधानसभा में की कार्यवाही शुरू होने से पहले सदन से बाहर आज विपक्ष ने राज्य में कानून व्यवस्था के मुद्दे पर नीतीश कुमार सरकार को घेरा. भाजपा विधायक विधानसभा के प्रवेश द्वारा पर हाथ में तख्तियां लेकर खड़े हो गये और इंकलाब जिंदाबाद की नारेबाजी करने लगे. वे सीवान में बैंक डकैती, पटना में व्यापारी को गोली मारने आदि मुद्दे पर नारेबाजी कर रहे थे.
उधर, सदन में आज भाजपा ने स्थगन प्रस्ताव लाया. भाजपा विधायक अरुण सिन्हा ने कहा कि स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा नहीं होने पर सदन नहीं चलने देंगे. उन्होंने राजबल्लभ यादव और विशेश्वर ओझा के हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं होने का मुद्दा उठाया.
हालांकि विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई, जिसमें प्रश्काल आरंभ हुआ. इस दौरान भी विपक्ष ने शोर किया.
वहीं, विपक्ष ने नीतीश के नाम का पोस्टर बनाकर भी हंगामा किया. भाजपा विधायक पटना के व्यापारी से रंगदारी मांगने, गोली चलने का मुद्दा उठा रहे थे.
उधर, विधानसभा में प्रवेश करने जदयू नेता श्याम रजक की चेकिंग की गयी, जिससे वे भड़क गये. उनकी सुरक्षाकर्मियों से नोंकझोक भी हुई. उन्होंने विधानसभा में शिकायत दर्ज करायी है.