विधानसभा में सुरक्षा जवानों की चेकिंग से भड़के श्याम रजक
पटना : आज विधानसभा में प्रवेश करते वक्त उस वक्त अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गयी जब पूर्व मंत्री और जदयू नेता श्याम रजक को विधानसभा गेट पर सिक्यूरिटी ने रोक कर जांच शुरू कर दी. उसके बाद अपनी गाड़ी से उतरे श्याम रजक की थोड़ी देर तक सुरक्षा कर्मियों से कहासुनी हुई. बाद में मामला […]
पटना : आज विधानसभा में प्रवेश करते वक्त उस वक्त अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गयी जब पूर्व मंत्री और जदयू नेता श्याम रजक को विधानसभा गेट पर सिक्यूरिटी ने रोक कर जांच शुरू कर दी. उसके बाद अपनी गाड़ी से उतरे श्याम रजक की थोड़ी देर तक सुरक्षा कर्मियों से कहासुनी हुई. बाद में मामला सुलझने के बाद श्याम रजक विधानसभा में प्रवेश कर पाये. हालांकि सदन के 2 बजे तक स्थगित हो जाने के बाद जब श्याम रजक सदन से बाहर आये तो उन्होंने इस बात से इनकार किया और कहा कि ऐसा कुछ नहीं हुआ है.
हालांकि सदन में प्रवेश करते वक्त विधानसभा सदस्यों के अलावा सभी चार पहिया वाहनों की लगातार चेकिंग की जा रही है. विधानसभा सदस्यों को अपनी गाड़ी सदन में ज्यादा देर तक रोकने की इजाजत नहीं है. सुरक्षा कारणों से सदन के पोर्टिको में किसी भी चार पहिया वाहनों के खड़े होने की इजाजत नहीं है. जबकि सदन के बाहर वाले मैदान में माननीयों के पार्किंग की व्यवस्था की गयी है.