तेजस्वी यादव ने कन्हैया मामले पर केंद्र सरकार को घेरा

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार ने कन्हैया के मामले में पूरी तरह से गलती की है. तेजस्वी ने कहा कि वीडियो को जांच के लिये हैदराबाद भेजा गया था. वहां से जो रिपोर्ट आयी है उसके मुताबिक वीडियो से छेड़छाड़ की गयी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2016 4:09 PM

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार ने कन्हैया के मामले में पूरी तरह से गलती की है. तेजस्वी ने कहा कि वीडियो को जांच के लिये हैदराबाद भेजा गया था. वहां से जो रिपोर्ट आयी है उसके मुताबिक वीडियो से छेड़छाड़ की गयी है. तेजस्वी ने कहा कि केंद्र सरकार इस मुद्दे पर पूरी तरह घिर गयी है.इस मामले में सरकार को उन्हें सजा दी जानी चाहिये जो मुद्दे को गलत तरीके से पेश कर रहे थे. जिन लोगों ने इस इश्यू को डायवर्ट किया उनपर भी सरकार को कार्रवाई करनी चाहिये साथ ही सरकार को वीडियो एडिट कर चलाने वालों पर भी एक्सन लेना चाहिये लेकिन सरकार कुछ नहीं कर रही है.

तेजस्वी यादव ने एक विधायक द्वारा जीभ काट लेने की बात कहने पर कहा कि जो जुबान उन्होंने बोला है वह ठीक नहीं है लोगों को बोलने से पहले सोचना चाहिए. तेजस्वी ने कहा कि ऐसे लोगों का सरकार कतई समर्थन नहीं करती है. गौरतलब हो कि जदयू के विधायक गोपाल मंडल ने बीजेपी नेताओं को घरों से खींचकर मारने की बात कही वहीं दूसरी ओर जीभ काटने का बयान दिया है. इस बयान को लेकर सदन में भी जमकर हंगामा हुआ.

Next Article

Exit mobile version