इशरत मामले पर बोले शत्रुघ्न, फिर से हो जांच, दूध का दूध और पानी का पानी होना जरूरी

पटना : भाजपा सांसदएवंबॉलीवुडअभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने इशरत जहां मामले को लेकर जारी विवादकेबीच आज ट्वीट कियाहै.शत्रुघ्न सिन्हा ने इस मामले की दुबारा से जांचकरायेजाने की मांगकरतेहुए कहा किऐसा करदें, दूध का दूध और पानी का पानी होना जरूरी है. भाजपा सांसद ने कहा कि इस मामले में ईमानदारी एवं पारदर्शिता बरतने की जरुरत है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2016 4:31 PM

पटना : भाजपा सांसदएवंबॉलीवुडअभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने इशरत जहां मामले को लेकर जारी विवादकेबीच आज ट्वीट कियाहै.शत्रुघ्न सिन्हा ने इस मामले की दुबारा से जांचकरायेजाने की मांगकरतेहुए कहा किऐसा करदें, दूध का दूध और पानी का पानी होना जरूरी है.

भाजपा सांसद ने कहा कि इस मामले में ईमानदारी एवं पारदर्शिता बरतने की जरुरत है. इसके लिए मामले की दुबारा से जांच करायेजानी चाहिए.जिससे सच सबके सामने लाया जा सकें. शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि इशरत जहां मामले में किसी की संदिग्ध भूमिका को लेकर आरोप नहीं लगाना चाहिए.

इसके साथ ही शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि इसमामलेमें गृह मंत्री राजनाथ सिंह एवंपूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम सहित सभी अन्य लोगों के बयानों की दोबारा जांच कराने की भी जरूरत है, जिससे सारी बातें साफ हो जाएं और सबकी छवि भी बरकरार रहें.

Next Article

Exit mobile version