BIHAR : फरार MLA राजबल्लभ और सिवान में हुई बैंक डकैती को लेकर विधानसभा में हंगामा
पटना : बिहार विधानसभा की कार्रवाई आज भी हंगामेदार रही. विपक्ष के सदस्यों के वेल में आकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने की वजह से विधानसभा की कार्रवाई 2 बजे तक के लिये स्थगित करदीगयी.दोबाराकार्रवाई शुरू होने पर बजट और वित्तीय विमर्श पर चर्चा शुरू हुई. सदन की कार्रवाई शुरू होने से ठीक पहले आज […]
पटना : बिहार विधानसभा की कार्रवाई आज भी हंगामेदार रही. विपक्ष के सदस्यों के वेल में आकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने की वजह से विधानसभा की कार्रवाई 2 बजे तक के लिये स्थगित करदीगयी.दोबाराकार्रवाई शुरू होने पर बजट और वित्तीय विमर्श पर चर्चा शुरू हुई. सदन की कार्रवाई शुरू होने से ठीक पहले आज भाजपा के सदस्यों ने नीतीश कुमार मुर्दाबाद, नीतीश कुमार इस्तीफा दो के नारे के साथ तख्ती लेकर विधानसभा के गेट पर प्रदर्शनकरनेलगे. बीजेपी सदस्यों की मांग थी कि सरकार कानून-व्यवस्था के मसले पर सदन में चर्चा कराये और बृजनाथी के साथ विशेश्वर के हत्यारों के साथ बलात्कारी विधायकराजबल्लभ को गिरफ्तार करे. सदस्यों ने गेट पर जमकर नारेबाजी की और मांग नहीं माने जाने पर सदन नहीं चलने की धमकी दी. बीजेपी विधायकों का कहना था कि सिवान में बैंक डकैती और पटना में व्यवसायी पर चली गोली पर अपना रूख स्पष्ट करे सरकार.
सदन के अंदर भी हंगामा
विधानसभा में प्रश्नोत्तर काल जब शुरू हुआ उस समय सरकार के कई विभागों के मंत्री प्रश्नों का जवाब दे रहे थे. इसमें पंचायत चुनाव के बाद चौकीदारों की बहाली के अलावा विभिन्न इलाकों में पुल पुलिया और सड़क निर्माण के प्रश्न पूछे गये. हालांकि इस दौरान भी बीजेपी सदस्यों ने एक बार जोरदार हंगामा किया. पंचायत चुनाव में चौकीदार बहाली वाले प्रश्न पर बीजेपी सदस्यों का कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह ने समर्थन किया. वहीं सत्ता पक्ष के विधायक नौशाद आलम ने जब एक पुल निर्माण कराने की बात कही तो उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जो विभाग के प्रभारी मंत्री भी हैं उन्होंने नौशाद आलम को सकारात्मक जवाब दिया. हालांकि बीजेपी ने अध्यक्ष के सामने पांच बार स्थगन प्रस्ताव लाया जिसे विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने अस्वीकार कर दिया.
शून्य काल
शून्य काल में बीजेपी के एक सदस्य द्वारा पुरानी घटना को लेकर किये गये प्रश्न को लेकर अध्यक्ष विजय चौधरी ने कहा कि सदस्य यह ध्यान रखें कि शून्य काल में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं. इस काल में पुरानी घटनाओं के संदर्भ में सवाल ना करें. बीजेपी के सदस्य विनोद कुमार ने वेल में जाकर लखन राय हत्याकांड में हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने पर अध्यक्ष से इंसाफ देने की मांग की. इसके थोड़ी देर बार बीजेपी के सदस्य सदन के वेल में आ गये और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. वेल में सदस्यों ने नीतीश सरकार शर्म करो और सिवान में हुई बैंक डकैती पर नारे लगाने लगे. वेल में नीतीश कुमार हाय-हाय का नारा लगता रहा. तब तक कार्रवाही चल रही थी. जब सदस्यों ने लगातार नारेबाजी जारी रखी उसके बाद विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी ने विधानसभा को 2 बजे तक के लिये स्थगित कर दिया.
विधान परिषद सदस्यों का हंगामा
जदयू के विधायक द्वारा बीजेपी नेताओं को मारने की धमकी और राजबल्लभ यादव की गिरफ्तारी को लेकर बीजेपी के पार्षद लाल बाबू प्रसाद ने परिषद के पटल पर कार्य स्थगन का प्रस्ताव रखा. परिषद सदस्य परिषद के गेट पर आकर नारेबाजी करने लगे और उन्होंने तत्काल गोपाल मंडल के गिरफ्तारी की मांग की. परिषद सदस्यों का कहना था कि सत्ता पक्ष के विधायक बेलगाम हो गये हैं. सरकार उन्हें काबू में करे वरना बीजेपी आंदोलन करेगी और सदन को चलने नहीं देगी. वहीं दूसरी ओर पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने धान खरीद के लक्ष्यों में गड़बड़ी और सरकार के फेल होने के अलावा कहा कि सरकार की करनी की वजह से बालू खनन पर रोक है. सुशील मोदी ने कहा कि सत्ता पक्ष के विधायकों पर कार्रवाई नहीं होगी तब तक बिहार में कानून का राज कायम नहीं हो सकता. मोदी ने कहा कि सरकार को लगता है कि प्रचंड बहुमत मिल गया है तो सरकार कुछ भी कर लेगी इस गलतफहमी में सरकार ना रहे.