फिल्म जय गंगाजल को पटना HC से मिली हरी झंडी
पटना: प्रकाश झाके निर्देशकमेंबनीफिल्म जय गंगाजल के रिलीज पर रोक लगाने वाली याचिका को आज पटना हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है.मालूमहो कि यह फिल्मचार मार्च को रिलीज होने वाली है. फिल्म में बिहार के बांकीपुर और लखीसराय का जिक्र है. इन दोनों जगहों के विधायकों के मुताबिक फिल्म से उनकी छवि खराब होगी. बांकीपुर […]
पटना: प्रकाश झाके निर्देशकमेंबनीफिल्म जय गंगाजल के रिलीज पर रोक लगाने वाली याचिका को आज पटना हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है.मालूमहो कि यह फिल्मचार मार्च को रिलीज होने वाली है. फिल्म में बिहार के बांकीपुर और लखीसराय का जिक्र है. इन दोनों जगहों के विधायकों के मुताबिक फिल्म से उनकी छवि खराब होगी.
बांकीपुर के विधायक नीतिन नवीन व पूर्व वार्ड पार्षद नीरज कुमार पप्पू ने याचिका दायर कर आरोप लगाया है कि फिल्म में उनकी छवि को बदनाम करने का प्रयास किया गया है. फिल्म में विलेन द्वारा बोले गये संवाद में कहा गया है कि उक्त क्षेत्र से तीन बार निर्वाचित हुए हैं. इस तरह सीधा प्रहार किया गया है. जबकि फिल्म के निर्देशक प्रकाश झा उनकी छवि के बारे में जानते हैं.
न्यायमूर्ति ए अमानुल्लाह नेअाज इस मामले पर सुनवाई की. इससे पहले मंगलवार को हाईकोर्ट ने सुनवाई को टाल दिया था. विधायक एवं अन्य का पक्ष रखते हुए अधिवक्ता अजय ठाकुरने अदालत को बताया था कि बांकीपुर व लखीसराय शब्द को फिल्म से हटाए जाने पर उन्हें फिल्म के प्रदर्शन पर कोई एतराज नहीं है.