profilePicture

सुधा ने शराब दुकानदारों को रिटेलर बनने का दिया ऑफर

पटना : पटना डेयरी प्रोजेक्ट ‘सुधा’ ने पटना जिला की सभी शराब दुकानदारों को अपना रिटेल काउंटर खोलने के लिए पत्र लिखना भी शुरू कर दिया है. यह पत्र देसी, कंपोजिट व विदेशी तीनों तरह की शराब दुकानों को लिखा जा रहा है. पटना जिले में अभी करीब 1900 शराब दुकानें हैं, जिसमें करीब 1600 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2016 6:58 AM
पटना : पटना डेयरी प्रोजेक्ट ‘सुधा’ ने पटना जिला की सभी शराब दुकानदारों को अपना रिटेल काउंटर खोलने के लिए पत्र लिखना भी शुरू कर दिया है. यह पत्र देसी, कंपोजिट व विदेशी तीनों तरह की शराब दुकानों को लिखा जा रहा है. पटना जिले में अभी करीब 1900 शराब दुकानें हैं, जिसमें करीब 1600 दुकानों से सुधा ने संपर्क किया है. इसमें 200 दुकानों ने सुधा का रिटेलर खोलने की अनुमति भी दे दी है. हालांकि दुकानों का सर्वेक्षण किया जायेगा.इसके आधार पर दुकान में जगह देखी जायेगी कि कितने स्थान में सुधा का काउंटर खोला जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version