कर्नाटक व तमिलनाडु के फॉर्मूले पर बिकेगी शराब

शराबबंदी. राज्य सरकार ने कसी कमर पटना : कर्नाटक व तमिलनाडु में वहां की राज्य सरकार ही विदेशी शराब बेचती है. इसका पूरा सिस्टम कैसे काम करता है और किस फॉर्मूले पर वहां यह कारोबार चलता है. इसका पूरा आकलन करने व तमाम गुर सीखने बिहार वेबरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड के एमडी के नेतृत्व में पांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2016 6:59 AM
शराबबंदी. राज्य सरकार ने कसी कमर
पटना : कर्नाटक व तमिलनाडु में वहां की राज्य सरकार ही विदेशी शराब बेचती है. इसका पूरा सिस्टम कैसे काम करता है और किस फॉर्मूले पर वहां यह कारोबार चलता है. इसका पूरा आकलन करने व तमाम गुर सीखने बिहार वेबरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड के एमडी के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम बेंगलुरु व चेन्नई का दौरा करने गयी हुई है.
दोनों स्थानों पर जाकर यह टीम विदेशी शराब के कारोबार के संचालन और पैटर्न को समझेगी. ताकि शहरी क्षेत्र में विदेशी शराब की बिक्री को जारी रखी जा सके. इसकी जानकारी उत्पाद व मद्य निषेध विभाग के आयुक्त कुंवर जंग बहादुर ने प्रेस वार्ता में दी. सिर्फ राजगीर, नालंदा व बोधगया पर्यटक क्षेत्र होने के कारण यहां विदेशी शराब की एक-एक दुकानें रहेंगी. आयुक्त ने कहा कि 29 फरवरी के बाद से राज्य के सभी चीनी मिलों में कच्चा स्पिरिट का उत्पादन बंद हो गया है. उन्हें छोआ से इथनॉल बनाने का निर्देश दे दिया गया है.
पटना : एक अप्रैल से शुरू होने जा रही शराबबंदी की मुहिम के कारण बड़े स्तर पर युवाओं को रोजगार भी मिलेगा. राज्य के सभी नगर निगम व पर्षद क्षेत्रों में 656 विदेशी शराब दुकानों का संचालन वेबरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड करेगा.
संचालन व बेहतर प्रबंधन करने के लिए करीब 2200 युवाओं की बहाली कांट्रैक्ट के आधार पर की जायेगी. इसमें दुकान प्रबंधक, कंप्यूटर ऑपरेटर और क्लर्क मुख्य रूप से शामिल हैं. इसकी प्रक्रिया भी कॉरपोरेशन ने शुरू कर दी है. एक सप्ताह में बहाली की प्रक्रिया पूर्ण कर ली जायेगी.

Next Article

Exit mobile version