बेटी को लिया गोद
डीएम ने लिया जायजा, मसौढ़ी सीडीपीओ ने दिखाया जज्बा पटना : डीएम संजय कुमार अग्रवाल बुधवार को हम प्लाजा स्थित एडोप्शन सेंटर प्रयास नवजीवन का निरीक्षण करने पहुंचे. संस्थान में 38 बच्चे है, जिनमें नौ लड़के व 29 लड़कियां हैं. इन बच्चों के साथ डीएम ने करीब आधा घंटा तक समय बिताया. इस सेंटर से […]
डीएम ने लिया जायजा, मसौढ़ी सीडीपीओ ने दिखाया जज्बा
पटना : डीएम संजय कुमार अग्रवाल बुधवार को हम प्लाजा स्थित एडोप्शन सेंटर प्रयास नवजीवन का निरीक्षण करने पहुंचे. संस्थान में 38 बच्चे है, जिनमें नौ लड़के व 29 लड़कियां हैं. इन बच्चों के साथ डीएम ने करीब आधा घंटा तक समय बिताया. इस सेंटर से मसौढ़ी में कार्यरत सीडीपीओ कविता सिंह ने एक बच्ची को गोद लिया है, जबकि कविता सिंह के पास पहले से एक पुत्र है.
डीएम ने बताया कि मसौढ़ी सीडीपीओ ने सराहनीय कार्य किया है. फरवरी माह में चार बेटियों को लोगों ने गोद लिया है.उन्होंने बताया कि एक जमाना था, जब लोग बेटों को गोद लिया करता था. अब लोग बेटियों को गोद ले रहे हैं. संस्था के पास 29 बेटियां हैं, जिन्हें मामूली प्रक्रिया पूरा कर गोद लिया जा सकता है. बेटियों को अधिक-से-अधिक लोग गोद लें. जिला प्रशासन की ओर से जागरूकता अभियान भी चलाया जायेगा. वहीं, कविता सिंह ने बताया कि एक बेटी की चाहत थी. जो पूरा नहीं हो रहा था. एक बेटी को गोद लिया है, जिससे पूरा परिवार उत्साहित है.