नकली डिटर्जेंट फैक्टरी में छापेमारी, कर्मी पकड़ाया

तीन लाख का नकली माल बरामद, फैक्टरी की गयी सील पटना सिटी : गुप्त सूचना के आधार पर मालसलामी थाने की पुलिस ने दलहट्टा इलाके में बुधवार की शाम डिटर्जेंट बनानेवाली फैक्टरी पर छापेमारी कर लाखों का नकली वाशिंग पाउडर बरामद किया. इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि घड़ी कंपनी के नाम पर वाशिंग पाउडर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2016 7:01 AM
तीन लाख का नकली माल बरामद, फैक्टरी की गयी सील
पटना सिटी : गुप्त सूचना के आधार पर मालसलामी थाने की पुलिस ने दलहट्टा इलाके में बुधवार की शाम डिटर्जेंट बनानेवाली फैक्टरी पर छापेमारी कर लाखों का नकली वाशिंग पाउडर बरामद किया. इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि घड़ी कंपनी के नाम पर वाशिंग पाउडर बनाया जा रहा था.
घड़ी कंपनी के अधिकारी विजय सिंह ने शिकायत की थी कि दलहट्टा इलाके में उनकी कंपनी के नाम से नकली वाशिंग पाउडर की पैकिंग हो रही है. इसी आधार पर जब वहां छापेमारी की गयी, तो अवैध फैक्टरी का खुलासा हुआ.पुलिस ने जब फैक्टरी में छापेमारी की, तो वहां अफरा-तफरी मच गयी.
वहां काम कर रहे लोग इधर–उधर भागने लगे. इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि लगभग तीन लाख का नकली वाशिंग पाउडर बरामद किया गया है. साथ ही घड़ी कंपनी के नाम से रैपर व अन्य सामग्री जब्त की गयी है. फैक्टरी को सील कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
मालिक फरार
मालिक संतोष कुमार को छापेमारी की भनक पहले ही लग चुकी थी. वह मौके से फरार होने में कामयाब हो गया. हालांकि, मैनेजर प्रमोद पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

Next Article

Exit mobile version