Advertisement
पटना में गरीबों के लिए बनाये जायेंगे 550 फ्लैट
पटना : विधान परिषद में नगर विकास व आवास मंत्री महेश्वर हजारी ने भाकपा के केदार नाथ पांडेय के अल्पसूचित प्रश्न के जवाब में कहा कि शहरी गरीबों को स्थायी रूप से बसाने की योजना है. इसके लिए कंकड़बाग में 550 फ्लैटों का निर्माण होगा. उन्होंने कहा कि नुरूम के तहत ऐसे परिवारों को चिह्नित […]
पटना : विधान परिषद में नगर विकास व आवास मंत्री महेश्वर हजारी ने भाकपा के केदार नाथ पांडेय के अल्पसूचित प्रश्न के जवाब में कहा कि शहरी गरीबों को स्थायी रूप से बसाने की योजना है. इसके लिए कंकड़बाग में 550 फ्लैटों का निर्माण होगा. उन्होंने कहा कि नुरूम के तहत ऐसे परिवारों को चिह्नित कर उसे बसाया जायेगा.
एक अन्य सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि पटना में सड़कों की सफाई सुबह व रात में करायी जाती है.घर से कूड़ा लेने के लिए पायलट योजना के तहत काम किया जा रहा है. इसमें घर मालिक से 100 रुपये लेने के साथ सरकार की ओर से 100 रुपये दिये जा रहे हैं. इससे यह योजना कारगर होगी. संजीव श्याम सिंह के सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि वार्ड संख्या 30 में पथ व नाले का निर्माण राशि उपलब्ध होने पर करा दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement