जय गंगाजल पर रोक से हाइकोर्ट का इनकार
पटना : जय गंगाजल फिल्म और इसके निर्माता प्रकाश झा को बुधवार को बड़ी राहत मिली है. पटना हाइकोर्ट ने फिल्म पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है. जस्टिस ए अमानुल्ल्लाह की कोर्ट ने बुधवार को भाजपा विधायक नितिन नवीन की याचिका पर सुनवाई के बाद अपना फैसला सुनाया. कोर्ट ने कहा कि फिल्म […]

पटना : जय गंगाजल फिल्म और इसके निर्माता प्रकाश झा को बुधवार को बड़ी राहत मिली है. पटना हाइकोर्ट ने फिल्म पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है. जस्टिस ए अमानुल्ल्लाह की कोर्ट ने बुधवार को भाजपा विधायक नितिन नवीन की याचिका पर सुनवाई के बाद अपना फैसला सुनाया. कोर्ट ने कहा कि फिल्म के आरंभ में ही लिखा जाता है कि इसके सारे पात्र और कहानी काल्पनिक हैं.
इस आधर पर रोक नहीं लगायी जा सकती. भाजपा विधायक नितिन नवीन और वार्ड आयुक्त विनय कुमार पप्पू ने याचिका दायर कर जय गंगाजल फिल्म पर रोक लगाने की मांग की थी. याचिका में कहा गया था कि फिल्म में बाकीपुर और यहां के विधायक का चरित्र हनन किया गया है.