इशरत जहां मामला : शत्रुघ्न सिन्हा का बड़ा बयान, चिदंबरम एक सक्षम गृहमंत्री थे

पटना : इशरत जहां मामले में पूर्व गृहमंत्री पी. चिदंबरम पर लग रहे आरोपों के बीच बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट करके अपनी बात रखी है. बिहारी बाबू ने ट्वीट कर कहा है कि इशरत जहां मामले को लेकर जो विभिन्न चैनलों पर दिखाया जा रहा है खासकर टाइम्स नाउ पर, उससे यह नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2016 10:17 AM

पटना : इशरत जहां मामले में पूर्व गृहमंत्री पी. चिदंबरम पर लग रहे आरोपों के बीच बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट करके अपनी बात रखी है. बिहारी बाबू ने ट्वीट कर कहा है कि इशरत जहां मामले को लेकर जो विभिन्न चैनलों पर दिखाया जा रहा है खासकर टाइम्स नाउ पर, उससे यह नहीं लगता कि इस मामले की पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ जांच होनी चाहिए. शत्रुघ्न ने यह भी कहा है कि बतौर गृहमंत्री पी. चिदंबरम बहुत सक्षम गृहमंत्री थे लेकिन इस वक्त जब इस मामले को लेकर हल्ला मच रहा है तो इस पूरे मामले की जांच करके दोषियों को सजा दी जानी चाहिए.

शत्रुघ्न के मुताबिक इस मामले में किसी भी निर्दोष पर कार्रवाई नहीं होनी चाहिए. एसआईटी द्वारा टार्चर किये जाने के मामले की भी जांच की जानी चाहिए शत्रुघ्न का कहना है कि जो दोषी हैं उन्हें बख्शा नहीं जाना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version