पटना : पंचायत चुनाव को लेकर पटना जिले के सभी प्रखंडों में तैयारियां जोरों पर हैं. जबकि नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गयी है. जिले के कुल 23 प्रखंडों में पंचायत चुनाव 10 चरणों में कराये जायेंगे जबकि 2 जून को मतगणना की जायेगी. गौरतलब हो कि जिले के 322 पंचायतों में लगभग 23 लाख मतदाता अपने स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों का चुनाव करेंगे. पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. इतना ही नहीं जिला प्रशासन ने चुनाव प्रभावित करने वाले वैसे 700 लोगों पर धारा 107 लगायी है जिन पर संदेह है कि वे चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं.
चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद आचार संहिता भी लागू हो गयी है. इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ प्रशासन कार्रवाई करेगा. साथ ही पटना जिले में पहले चरण के लिये 24 अप्रैल को मतदान होगा. जबकि अंतिम चरण के लिये 30 मई को वोट डाले जायेंगे. पंचायत चुनाव को लेकर ग्रामीण इलाकों में अंदर ही अंदर जनप्रतिनिधियों ने अपने जन संपर्कों को ताजा करना शुरू कर दिया है. लोग पोस्टर और बैनरों से भी इलाके में प्रचार की योजना बना रहे हैं.