सेक्स रैकेट का खुलासा : 5 लड़कों के साथ अापत्तिजनक हालत में मिली 4 युवतियां
पटना : बिहार की राजधानी पटनाके जेंट्स पार्लरोंमें जिस्मफरोसी का धंधा बंद होने के बाद अबशहर के रिहायशी इलाकों के फलैटों मेंयह फल-फूल रहा है. शहर में इस तरह के मामले लगातार सामने आ रहे है. ताजा मामला शहर के अगमकुआंसेप्रकाश में आया है. जहां एक एचआइजी फ्लैट में चल रहे सेक्स रैकेट का आज […]
पटना : बिहार की राजधानी पटनाके जेंट्स पार्लरोंमें जिस्मफरोसी का धंधा बंद होने के बाद अबशहर के रिहायशी इलाकों के फलैटों मेंयह फल-फूल रहा है. शहर में इस तरह के मामले लगातार सामने आ रहे है. ताजा मामला शहर के अगमकुआंसेप्रकाश में आया है. जहां एक एचआइजी फ्लैट में चल रहे सेक्स रैकेट का आज पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस से इसफ्लैटसे पांच लोगाें और चार युवतियों कोसंदिग्घ हालत में पकड़ा है. हालांकि गिरोह का सरगना राजेश कुमार अब भी फरार है.
राजेश ही एचआइजी के ब्लॉक चार में एक फलैट किराये पर लेकर सेक्स रैकेट चला रहा था. पुलिसनेइन लोगों के पास से कंडोम, सेक्सवर्धक दवाएं, कार व शराब की बोतल बरामद की है. जानकारी के मुताबिक गरीब युवतियों को नौकरी देने का झांसा देकर पटना लाया जाता था और फिर उन्हें अपार्टमेंट या कहीं और कैद कर दिया जाता था. इसके बाद डरा-घमका कर उन्हें सेक्स रैकेट के दलदल में ढकेल दिया जाता था.
ग्राहकों सेपंद्रह सौ से लेकर दो हजार तक वसूल किया जाता था. इसके अलावा शराब व खाद्य सामग्री के लिए अलग से पैसे लिये जाते थे. इसमें सबका कमीशन फिक्स था. एक माह पूरा होने पर वे लोग युवतियों को पांच से छह हजार तक पगार देते थे.
इससे पहले भी शहर के आरपीएस रोड, महुआबाग इलाके में अपार्टमेंट के फ्लैटों में चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने खुलासा कियागया है.