शिक्षकों को सिर्फ दो माह का वेतन

परेशानी. पूरे वेतन की थी उम्मीद 3.23 लाख नियोजित शिक्षकों को फिलहाल दो महीने का ही वेतन मिल सकेगा, जबकि पांच माह से उनका वेतन बकाया है. पटना : राज्य कैबिनेट की मंजूरी के बाद सर्वशिक्षा अभियान के तहत 907 करोड़ और राज्य सरकार की ओर से करीब 400 करोड़ रुपये जारी कर दिये गये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2016 6:25 AM
परेशानी. पूरे वेतन की थी उम्मीद
3.23 लाख नियोजित शिक्षकों को फिलहाल दो महीने का ही वेतन मिल सकेगा, जबकि पांच माह से उनका वेतन बकाया है.
पटना : राज्य कैबिनेट की मंजूरी के बाद सर्वशिक्षा अभियान के तहत 907 करोड़ और राज्य सरकार की ओर से करीब 400 करोड़ रुपये जारी कर दिये गये हैं. इससे शिक्षकों में रोष है. शिक्षकों का कहना है कि होली में पूरे बकाये की उम्मीद थी, लेकिन वह भी नहीं मिलने वाली है.
उधर, शिक्षा विभाग राशि के अभाव की वजह से पूरे बकाया का भुगतान नहीं किये जाने की बात कर रहा है. विभागीय सूत्रों की मानें तो फिलहाल 1400 करोड़ की और आवश्यकता है, इसके बाद ही बकाये का भुगतान हो सकेगा. केंद्र सरकार से सर्वशिक्षा अभियान के तहत बजट में केंद्र द्वारा 7387.15 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया था.इसमें केंद्रांश 4432 करोड़ रुपये दिये जाने हैं, लेकिन, 1028 करोड़ रुपये बकाये का भुगतान नहीं किया गया है.

Next Article

Exit mobile version